- लखनऊ से यूपी ओलम्पिक एसोसिएशन के सचिव आनन्देश्वर पाण्डेय और उपाध्यक्ष टीपी हवेलिया को मिला मौका

- ओलम्पिक के आयोजन को लेकर रिपोर्ट तैयार करेंगे टीपी हवेलिया

LUCKNOW: यूपी से यूपी ओलंपिक एसोसिएशन का पांच सदस्यीय दल रियो ओलंपिक में शिरकत करेगा। राजधानी से संघ के सचिव आनन्देश्वर पाण्डेय और उपाध्यक्ष टीपी हवेलिया होंगे। टीपी हवेलिया को ओलम्पिक जाने के लिए चुने जाने पर विभिन्न खेल संघों और खिलाडि़यों ने उन्हें बधाई दी। सोमवार को खिलाडि़यों को खेल संघों ने उन्हें केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया।

रिपोर्ट तैयार करेंगे हवेलिया

यूपी ओलम्पिक संघ सचिव आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि ओलम्पिक गेम्स के बारे में टीपी हवेलिया वहां की एक रिपोर्ट तैयार करेंगे। जिससे यहां पर खेलों के आयोजन का बढ़ावा मिल सके। इसके साथ ही वह वहां पर भारतीय टीम के उत्साहवर्धन भी करेंगे। इस मौके पर टीपी हवेलिया ने खुशी जताई और कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि यूपी ओलम्पिक एसोसिएशन ने मुझे रियो जाने का मौका दिया। एसोसिएशन ने जो कार्य मुझे सौंपा है, उसे पूरा करूंगा। इस मौके पर उन्होंने जल्द ही एक एडवेंचर्स स्पो‌र्ट्स अकादमी खोलने की घोषणा की। इसके साथ ही इस अकादमी में बीच वॉलीबाल की व्यवस्था भी रखी गई। उन्होंने बताया कि एडवेंचर्स स्पो‌र्ट्स अकादमी में खिलाडि़यों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। कार्यक्रम में ओलम्पियन सै। अली, भारतीय स्विमिंग टीम के पूर्व कोच सुधीर शर्मा, आरएसओ एसएस मिश्रा, योग प्रशिक्षक पीआर पाण्डेय, अवधेश शुक्ला, यूपी कराटे एसोसिएशन के सचिव जसपाल सिंह समेत विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिध और खिलाड़ी मौजूद रहे।

पांच सदस्यीय दल

महासचिव- आनन्देश्वर पाण्डेय, ओलम्पिक में हिस्सा ले रहे भारतीय दल के डिप्टी चीफ डि मिशन-लखनऊ

वरिष्ठ उपाध्यक्ष- रंजीत सिंह जूदेव, झांसी

उपाध्यक्ष- टीपी हवेलिया लखनऊ

संयुक्त सचिव- नवीन दास-वाराणसी

संयुक्त सचिव- आरएस यादव- वाराणसी