पांच माह बाद होने वाली नगर निगम सदन की बैठक में हंगामें के आसार

जगह-जगह खोदाई व सफाई सहित कई मुद्दों पर हो सकती है तल्ख बहस

ALLAHABAD: कुंभ मेला 2019 की तैयारी और डेवलपमेंट वर्क में सुस्ती से शहर की जो स्थिति है, उससे न सिर्फ पब्लिक बल्कि पार्षद भी परेशान हैं। क्योंकि इनके वार्डो में न तो कोई काम हो रहा और न ही उनकी बात सुनी जा रही है।

दो बार निरस्त हो चुकी है डेट

सदन की बैठक का इंतजार खत्म हो चुका है। पांच माह बाद गुरुवार को पहली बार नगर निगम सदन की बैठक में पार्षदों को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मौके कई माह से खार खाए पार्षद गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई द्वारा जगह-जगह की गई खोदाई, नाला व नाली की सफाई में लापरवाही, ठप सफाई व्यवस्था, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में हरी-भरी की मनमानी, पेयजल आपूर्ति की समस्याओं को लेकर सदन में हंगामा कर सकते हैं। बता दें कि बजट पर चर्चा के लिए बुलाई गई नगर निगम सदन की बैठक दो बार स्थगित की जा चुकी है। दो बार तिथि निरस्त होने के बाद अब 31 मई की डेट फाइनल की गई है।