चित्रकूट बरगढ़ में हुआ हादसा, घायलों को इलाहाबाद एसआरएन में कराया गया भर्ती

मरने वाले सभी झांसी के, इलाहाबाद संगम स्नान के लिए आते समय हुआ हादसा

ALLAHABAD: चित्रकुट जनपद के बरगढ़ एरिया में हुए हादसे में चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई। चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाशों को बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा रविवार भोर में तब हुआ जब ये सभी झांसी से इलाहाबाद संगम स्नान के लिए आ रहे थे।

झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र स्थित गढ़वा रेवन गांव निवासी रघुवीर प्रसाद पुत्र ज्वाला प्रसाद मिस्त्री का काम करते हैं। पांच हजार में गाड़ी बुक कर ये परिवार के साथ शनिवार रात दस बजे इलाहाबाद के लिए निकले। चित्रकूट के बरगढ़ में हुई दुर्घटना में रघुवीर का बेटा अंकुल, बेटी रानी और भयाहू पूनम पत्‍‌नी हरिनारायण जख्मी हो गई। सभी को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंकुल के मुताबिक मरने वालों में उसकी पत्‍‌नी प्रियंका, मां प्रभादेवी व दो रिश्तेदार शामिल हैं। अंकुल की शादी करीब तीन साल पहले हुई थी। अंकुल ने बताया कि कुछ दिन पहले घर में परेशानियां शुरू हुई तो मां, बहन व पत्‍‌नी ने संगम में गंगा स्नान की मन्नत मांगी। उसी को पूरा करने के लिए ये लोग आ रहे थे।