- रामगढ़ताल रेलवे के पुल के पास हुए गिरफ्तार

- चोरी और लूट के आरोप में पहले भी जा चुके हैं जेल

GORAKHPUR: शाहपुर एरिया में डकैती की योजना गढ़ते हुए पांच बदमाशों को पुलिस ने अरेस्ट किया। उनके पास से तमंचा, कारतूस, बाइक और खिड़की-दरवाजे तोड़ने के हथियार भी बरामद हुए। पकड़े गए बदमाश पहले भी जेल जा चुके हैं। इनके खिलाफ लूट और चोरी के कई मामले गोरखपुर और महराजगंज जिलों के थानों में दर्ज हैं। एसएसपी ने बताया कि सभी बदमाशों से पूछताछ की गई है।

तेज बारिश का कर रहे थे इंतजार

बुधवार रात शाहपुर के एसएचओ प्रदीप कुमार शुक्ला, झरना टोला चौकी इंचार्ज कौशल किशोर यादव की टीम गश्त में निकली थी। रात करीब पौने दो बजे रामगढ़ताल रेलवे पुल के पास पुलिस को देखकर पांच लोग भागने लगे। झाडि़यों में छिपने की कोशिश कर रहे संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ लिया। उनके पास से चोरी करने का सामान मिलने पर पुलिस का शक गहरा गया। पूछताछ में बदमाशों की पहचान महराजगंज जिले के श्मामदेउरवा, परसिया निवासी अजीत सिंह, महेवा महुई के कृष्णा कुमार, शाहपुर एरिया के बिछिया, रामलीला मैदान मोहल्ला निवासी अजय कुमार, कैंट के रामपुर चौराहा के राम अवतार और धीरज कुमार पासवान के रूप में हुई। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि बारिश की रात में मौका देखकर वह लोग झरना टोला में डकैती की योजना बना रहे थे। तेज बारिश होने पर वह किसी न किसी मकान में धावा बोलकर लूटपाट करके फरार हो जाते। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि कृष्ण कुमार, अजीत सिंह, धीरज और राम अवतार पहले भी लूटपाट और चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। जेल में एक दूसरे से मुलाकात होने पर गैंग खड़ा कर लिया। छूटने के बाद एक साथ मिलकर डकैती करने की योजना बनाई।