स्कूल ट्राली में ट्रक ने मारी टक्कर



Five school students injured
Allahabad:  करेली एरिया में वेडनसडे को बच्चों को लेकर स्कूल जा रहे एक ट्राली में अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे स्कूल ट्राली पलट गई और उसमें सवार पांच बच्चे घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इसे देखकर ट्रक का चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया. 

ट्राली पलट गई 
बेनहर पब्लिक स्कूल की ट्राली में बैठकर नौ बच्चे वेडनसडे मार्निंग स्कूल जा रहे थे। जैसे ही ट्राली चालक करैलाबाग मोड़़ के पास पहुंचा। उसी समय पीछे से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने ट्राली में साइड से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से ट्राली पलट गई और उसमें सवार सभी बच्चे सड़क पर गिर गए। घटना में पांच बच्चों को ज्यादा चोटें आइ्र्रं। ट्रक द्वारा स्कूल ट्राली में टक्कर मारे जाने की घटना को देखते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. 

 सूचना पर पहुंचे family members
बच्चो को तैयार करके स्कूल भेजने वाले पैरेंट्स को जब घटना की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। ट्राली पलटने की सूचना मिलते ही बच्चों के पैरेंट्स घटना स्थल पर पहुंच गए। घटना में रीबा, अबूतला, आशीफ, शिफा, जुमैरा नाम के पांच बच्चे अधिक चोटिंल हुए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. 
ट्राली पलट गई 

बेनहर पब्लिक स्कूल की ट्राली में बैठकर नौ बच्चे वेडनसडे मार्निंग स्कूल जा रहे थे। जैसे ही ट्राली चालक करैलाबाग मोड़़ के पास पहुंचा। उसी समय पीछे से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने ट्राली में साइड से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से ट्राली पलट गई और उसमें सवार सभी बच्चे सड़क पर गिर गए। घटना में पांच बच्चों को ज्यादा चोटें आइ्र्रं। ट्रक द्वारा स्कूल ट्राली में टक्कर मारे जाने की घटना को देखते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. 

 सूचना पर पहुंचे family members

बच्चो को तैयार करके स्कूल भेजने वाले पैरेंट्स को जब घटना की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। ट्राली पलटने की सूचना मिलते ही बच्चों के पैरेंट्स घटना स्थल पर पहुंच गए। घटना में रीबा, अबूतला, आशीफ, शिफा, जुमैरा नाम के पांच बच्चे अधिक चोटिंल हुए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.