ALLAHABAD: सीएमपी डिग्री कॉलेज में 2018- 219 का छात्र संघ चुनाव पांच अक्टूबर को होगा। निर्वाचन अधिकारी डॉ। अर्चना पांडेय ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के वे नियमित छात्र व छात्राएं जो कक्षा में प्रवेश नहीं ले सके हैं, वह 20 सितंबर तक निर्धारित शुक्ल जमा कर एडमिशन ले लें। ऐसा नहीं करने वाले छात्र व छात्राएं छात्र संघ के चुनाव में मतदान के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे। इसकी पूर्णरूप से जिम्मेदारी छात्र या छात्राओं की ही होगी।

बाक्स

- 24 सितंबर सोमवार को नामांकन फार्म की बिक्री सुबह 10 से अपराह्न एक बजे तक, एक बजे से दो बजे तक प्रत्याशी द्वारा नामांकन फार्म जमा किए जाएंगे।

- 25 सितंबर मंगलवार को नामांकन फार्म की बिक्री सुबह 10 से अपराह्न एक बजे तक, 11 बजे से दो बजे तक प्रत्याशी द्वारा नामांकन फार्म जमा किए जाएंगे। शाम चार बजे प्रत्याशियों की सूची।

- 26 सितंबर बुधवार को आपत्ति, नामांकन पत्रों की जांच व आपत्तियों का निराकरण सुबह 11 बजे से दो बजे तक

- 27 सितंबर गुरुवार को आपत्ति, नामांकन पत्रों की जांच, आपत्तियों का निराकरण सुबह 11 बजे से दो बजे तक

- 28 सितंबर शुक्रवार को प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी सुबह 10 से 12 बजे तक, वैध प्रत्याशियों की सूची शाम चार बजे

- 01 अक्टूबर सोमवार को वैध प्रत्याशियों के साथ बैठक कक्ष संख्या नौ में शाम 03 बजे

- 03 अक्टूबर बुधवार को खुला प्रचार, दक्षता भाषण केवल अध्यक्ष पद प्रत्याशी हेतु 01 बजे से

- 04 अक्टूबर गुरुवार को प्रांगण में प्रचार कार्य प्रतिबंधित, शिक्षण कार्य स्थगित, चुनाव तैयारी

- 05 अक्टूबर शुक्रवार मतदान सुबह 08 बजे से 01 बजे तक, मतगणना अपराह्न 02 बजे से, चुनाव परिणाम की घोषणा एवं नव निर्वाचित पदाधिकारियोंका शपथ ग्रहण मतगणना बाद