-सिलेंडर विस्फोट से आग ने लिया विकराल रूप, सिटी और कंकड़बाग से पहुंची 4 दमकल ने आग पर पाया काबू

PATNA: बहादुरपुर थाना एरिया के बजार समिति के बाएं झोपड़पट्टी से सटे टेंट के बांस-बल्ले में आग लग गई। बताया जाता है कि हाई टेंशन तार से निकली चिंगारी से आग लगी। घर में सिलेंडर ब्लास्ट करते ही आग ने विकराल रूप ले लिया।

फ् दुकान और ख् मकान चपेट में

फायर अफसर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सिटी फायर स्टेशन में करीब क्ख्.क्भ् बजे सूचना मिली कि मुसल्लहपुर बाजार समिति के गेट के पास झोपड़ी में आग लगी है। इसके बाद एक बड़ी और एक नैनो दमकल को भेजा गया। वहां जाने पर पाया गया कि आग बांस-बल्ले में लगी है और यह फैलकर बगल की दुकान और मकान को भी चपेट में ले लिया है।

लाखों का नुकसान

इसी बीच घर में सिलेंडर विस्फोट करने से आग और तेजी से फैल गई। इस दौरान कंकड़बाग से भी दमकल वाहन पहुंचा। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्रधान अग्निक रामअवध सिंह ने बताया कि टेंट वाले पप्पू कुमार उर्फ मनोज ने दो लाख, आचार की दुकान चलाने वाली सुमित्रा देवी ने करीब ख्भ् हजार, बाइक सर्विसिंग सेंटर चलाने वाले राजू कुमार ने करीब 80 हजार, मकान मालिक महेश राय ने करीब 70 हजार और और अनिल कुमार ने म्0 हजार नुकसान होने की लिखित जानकारी दी है।