सोलह श्रृंगार का सामान
चैत्र नवरात्र में एक दिन सोलह श्रृंगार का सामान घर जरूर लाना चाहिए। इसे पूजा स्थल पर विराजीं माता रानी के पास स्थापित कर देना चाहिए। इससे घर में कभी धनधान्य की कमी नहीं होगी।

चैत्र नवरात्र में इन 5 चीजों में से कोई 1 घर जरूर लाएं,गरीबी होगी दूर आएगी खुशहाली

कमल का फूल घर लाएं
चैत्र नवरात्र के नौ दिनों में एक दिन कमल का फूल घर लाएं। अगर फूल नहीं मिलता है उसकी तस्वीर ही लाकर घर में रखें। इससे माता रानी प्रसन्ना होती है। घर में धन लक्ष्मी का आगमन होता है।

चैत्र नवरात्र में इन 5 चीजों में से कोई 1 घर जरूर लाएं,गरीबी होगी दूर आएगी खुशहाली

मोर का पंख जरूर लाएं

माता रानी अपने सरस्वती स्वरूप में मोर पर विराजती है। ऐसे में नवरात्र में एक दिन घर पर मोर का पंख जरूर लाएं। इसे घर में पूजा स्थल पर रखेंगे तो विद्या और धन की कमी नहीं होगी।

चैत्र नवरात्र में इन 5 चीजों में से कोई 1 घर जरूर लाएं,गरीबी होगी दूर आएगी खुशहाली

चांदी या सोने का सिक्का
घर में चांदी या सोने का सिक्का भी चैत्र नवरात्र में खरीदकर लाने से माता जी की विशेष कृपा होती है। वहीं अगर इस सिक्के पर गणेश जी या फिर लक्ष्मी जी विराजे हो तो और भी लाभकारी होता है।  नवरात्र में दुर्गा सप्तशती के इन 13 अध्यायों का पाठ करने से मिलता है अलग-अलग फल

चैत्र नवरात्र में इन 5 चीजों में से कोई 1 घर जरूर लाएं,गरीबी होगी दूर आएगी खुशहाली

कमल पर मां लक्ष्मी की तस्वीर
चैत्र नवरात्र में एक दिन घर में कमल पर बैठी मां लक्ष्मी की तस्वीर लाना शुभ होता है। अगर उनके हाथों से धन वर्षा हो रही हो तो यह और भी अच्छा माना जाता है। गरीबी मिट जाती है।
इस मंदिर में होती है बिना सिर वाले देवी की पूजा, यहां की परंपरा जानकर चौंक जाएंगे आप

चैत्र नवरात्र में इन 5 चीजों में से कोई 1 घर जरूर लाएं,गरीबी होगी दूर आएगी खुशहाली

Spiritual News inextlive from Spirituality Desk