डीलक्स कॉटेज का किराया 9 हजार व लग्जरी महाराज कॉटेज 18 हजार रुपए में

विदेशी सैलानियों को भा रहा है लग्जरी महाराज कॉटेज, आम दिनों में चालीस परसेंट ऑफ

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रयागराज की धरती पर लगने वाले कुंभ मेला में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा है। ऐसे में यहां फाइव स्टार होटल जैसी सुविधा देने के लिए महाराजा स्विस कॉटेज और डिलक्स कॉटेज की डिमांड भी बढ़ गई है। पर्यटन विभाग की ओर से श्रद्धालुओं को लग्जरी सुविधाएं मिलनी शुरू हो गई हैं। विभाग ने संगम क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए डीलक्स और सुपर लग्जरी महाराजा स्विस कॉटेज बनाया है। इसके लिए ऑनलाइन के साथ ही कॉटेज में पहुंचकर अपनी बुकिंग करा सकता है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि स्नान पर्व की तारीखों के लिए बुकिंग करीब-करीब फुल हो चुकी है। अन्य दिनों के लिए भी आधे से अधिक कॉटेज बुक हो चुके हैं।

यह हैं सुविधाएं

51 कुल अत्याधुनिक टेंट है।

21 महाराजा कॉटेज बनाए गए हैं

30 डीलक्स कॉटेज भी तैयार किए गए हैं

10-10 हेक्टेरेयर के दस प्लॉट हैं अरैल

4200 स्विस कॉटेज बनाये गये हैं इनमें

किराया है इस तरह

09 हजार रुपए किराया है डीलक्स कॉटेज का

18 हजार रुपए है लग्जरी महाराजा कॉटेज का किराया

लग्जरी से भरपूर

-दो लोगों के रहने के लिए कोजी बेडरूम -डिजाइन व लोकेशन शानदार

-वेटिंग हॉल के अलावा ड्राइंगरूम भी

-संगमरमर की फर्श, वुडन फर्नीचर

-मॉडर्न टायलेट, फ्लॉवर पाट्स, रिसेप्शन पर बात करने के लिए इंटरकॉम फोन

रेस्टोरेंट की सुविधा भी

-संगम टेंट कॉलोनी में रेस्तरां की भी सुविधा उपलब्ध।

-सुबह का नाश्ता, दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन उपलब्ध

वर्जन

कुंभ क्षेत्र में लग्जरी महाराजा व डीलक्स कॉटेज बनाये गये हैं। रेट के अलावा जीएसटी भी लगेगा। स्नान पर्व के दो दिन आगे व पीछे चालीस परसेंट ऑफ रहेगा। कॉटेज में फाइव स्टार होटल जैसी सभी सुविधा उपलब्ध है।

-डीपी सिंह, मैनेजर