जुबानी याद है आंकड़े

विश्व के किसी देश का नाम, क्षेत्रफल व उसकी अर्थव्यवस्था पांच साल के कौटिल्य को जुबानी याद है. बिना किसी हिचक के श्लोक भी सुना देता है. कौटिल्य की प्रतिभा पर उनके पिता व दादा को नाज है.

तीन भाई बहनों से सबसे छोटा

कोहंड निवासी कौटिल्य तीन भाई बहनों में सबसे छोटा है. पिता सतीश शर्मा कोहंड में ही एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं, जबकि दादा जय किशन शर्मा वाइस प्रिंसिपल के पद से सेवानिवृत्त हैं. देश दुनिया की बात हो या सौरमंडल की कौटिल्य को सब कुछ याद है. 213 देशों का क्षेत्रफल, राजधानी व उसकी भौगोलिक स्थिति से संबंधित आंकड़े जुबानी सुना देता है.

बनाना चाहता है विदेश सेवा में करियर

दादा व पिता के साथ बृहस्पतिवार को कौटिल्य दैनिक जागरण के कार्यालय पहुंचा. नन्हे कौटिल्य का इरादा बड़ा होकर विदेश सेवा में करियर बनाने का है. पिता सतीश शर्मा ने बताया कि लाडले की इस काबलियत को गिनीज बुक में नाम दर्ज कराना चाहते हैं.

National News inextlive from India News Desk