हेडिंग-ग्रीनपार्क में ब्लैक गेम

- मैच के दौरान ही पुलिस ने लैंडमार्क होटल में छापा मार कर सट्टेबाज को दबोचा, 4.70 लाख कैश बरामद

- बुकी से मोबाइल चैट में दो खिलाडि़यों के भी सेट होने की बातचीत, पिच में बार बार पानी डलवा कर किया मैच प्रभावित

- अजमेर, गुजरात और मुंबई के बुकीज से बराबर था संपर्क में, बीसीसीआई के अधिकारी के फोन पर हुई गिरफ्तारी

- आईपीएल कमिश्नर, खेलमंत्री और दोनों टीमों की मौजूदगी के दौरान बराबर रहा होटल में

KANPUR: मैच फिक्सिंग का कलंक झेल चुके ग्रीनपार्क पर एक बार फिर उंगली उठी है। वेडनसडे को खेला गया आईपीएल मैच विवादों में आ गया है। मैच के दौरान ही बीसीसीआई के अफसरों की सूचना पर पुलिस ने होटल लैंडमार्क के एक सुईट में छापा मार कर बुकी के एजेंट और उसके साथी को गिरफ्तार किया। मौके से 4.70 लाख रुपए कैश भी बरामद हुआ, लेकिन जब मामले की जांच करते हुए पुलिस ने बुकी एजेंट का मोबाइल को चेक किया तो सब चकरा गए। इस एजेंट की अजमेर में बैठे बड़े बुकी के साथ व्हाट्सएप चैट में दो खिलाडि़यों से सेटिंग से लेकर ग्रीनपार्क की पिच में ज्यादा पानी डलवा कर पिच को प्रभावित करने का भी खुलासा हुआ है। जिस शख्स के जरिए एजेंट ने पिच पर बार बार पानी डलवाया उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने अफ्रीका से आए और गुजरात में ठहरे बुकी व अमजेर के एक बुकी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम को रवाना कर दिया। मैच फिक्सिंग के शक में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

एजेंट खुद भी क्रिकेट खिलाड़ी

लैंडमार्क होटल के रूम नंबर 1733 से गिरफ्तार हुआ थाणे निवासी नयन रमेश शाह खुद भी अंडर-17 टीम में इंडिया के लिए खेल चुका है। इसके अलावा महाराष्ट्र की अंडर-19 टीम में भी रहा है। उसके मुंबई के कई बड़े खिलाडि़यों से भी संपर्क होने की बात सामने आई है।

--------------------

कैसे किया ये कारनामा?

-लैंडमार्क होटल में बुकी के एजेंट नयन शाह को कैसे मिला सुईट?

- 8 मई को होटल आने के बाद नयन ने किन खिलाडि़यों और होटल स्टॉफ से की सेटिंग ?

- अजमेर और गुजरात के बुकी को पिच की रिपोर्ट देने के बाद क्या सेटिंग हुई?

- बिना पिच क्यूरेटर की मर्जी के आखिर पिच पर कैसे डाला गया 5 बार पानी?

- रूम से मिला 4.70 लाख रुपया किसका था?, होटल सिक्यूरिटी को चकमा देकर कैसे नयन शाह के पास पहुंचा इतना पैसा ?

- नयन की मोबाइल चैट में किन खिलाडि़यों का हुआ जिक्र ?

- क्या मैच में स्पॉट फिक्सिंग हुई ? कौन-कौन प्लेयर भी रहे हैं शामिल ?

- क्या केवल सट्टेबाजी के लिए पिच की जानकारी जुटाई गई ?