- आजाद पार्क में पूरे दिन उमड़ती रही शहरियों की भीड़

-फूलों की रंगत देखने वालों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान

ALLAHABAD: फूलों की रंगत और उसका सौंदर्य हमेशा से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है। इसका नजारा रविवार को भी आजाद पार्क में चल रहे पुष्प प्रदर्शनी में साफ देखने को मिला। जहां लोगों ने पुष्प प्रदर्शनी का जमकर लुत्फ उठाया। लोगों ने दर्जनों वैरायटी के फूलों की खूबसूरती को निहारने के साथ ही उसे यादगार बनाने के लिए कैमरों में भी उसकी तस्वीरें कैद की।

सेना के बैण्ड ने बनाया दिवाना

मंडलीय पुष्प प्रदर्शनी में लोगों के मनोरंजन के अन्य कई साधन भी रहे। जहां बच्चों के झूलों के साथ ही कई अन्य स्टॉल भी लगाए गए थे। लेकिन प्रदर्शनी में पहुंचने वालों के लिए सबसे अधिक आकर्षण का केन्द्र सेना का बैण्ड रहा। जिसे सुनने के लिए लोगों काफी देर तक खड़े रहे। सेना के जवानों ने भी अपनी मोहक आवाज का जादू लोगों पर बिखेरा। जिसे सुनकर लोगों उनके दीवाने हो गए। इस मौके पर लोग अपने मोबाइल में वीडियो भी रिकार्ड करते रहे। प्रदर्शनी के आखिरी दिन शाम को पुष्प प्रदर्शनी का समापन हुआ। इस अवसर पर चीफ गेस्ट ने समापन समारोह की शुरुआत की। समापन समारोह में भी बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।