-दीप टाकीज रोड धंसी, जरौली में नाला टूटा व निराला नगर में पार्क की बाउन्ड्रीवॉल गिरी

-68 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी-तूफान के साथ गिरे ओले

KANPUR: थर्सडे की देर रात मानसून से पहले हुई बरसात ने डेवलपमेंट व‌र्क्स में हुए करप्शन की पोल खोल दी। 10.21 करोड़ से बन रही साकेत नगर दीप टाकीज रोड डंफर गुजरने के साथ धंस गई और डंफर भी उसमें फंस गया। वहीं जरौली फेस-1 में हाईटेंशन लाइन के पास 40 लाख से बना आरसीसी नाला ताश के पत्तों की तरह ढह गया। इस नाले को बने अभी 3-4 महीने भी नहीं हुए हैं। पहले भी लंबाई के कारण विवादों के घेरे में रह चुका है।

68 किलोमीटर से आंधी, गिरे ओले

थर्सडे की देररात 3.15 बजे पहले करीब 68 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी आई। फिर ओले गिरने के साथ तेज रफ्तार में बरसात शुरू हो गई। यह सिलसिला सुबह 7 बजे जाकर थमा। सीएसए के मौसम विभाग के मुताबिक 9.0 मिलीमीटर बरसात हुई। बरसात से सुबह मौसम खुशगवार हो गया। हालांकि बारिश अपने साथ समस्या भी लेकर आई। किदवई के ब्लाक, साकेत नगर रोड, गोपाल नगर, मछरिया, बाबा नगर, बसन्त विहार, गोविन्द नगर आदि मोहल्लों में जलभराव हो गया।

इलेक्ट्रिसिटी पोल गिरे, बिजली व्यवस्था ध्वस्त

देररात आंधी के साथ हुई बरसात के बीच कचहरी के सामने पेड़ गिर गया। कोयला नगर में पेड़ गिर, शास्त्री नगर सहित कई इलाके में इलेक्ट्रिसिटी लाइन टूट गई। जम्फर टूटने, केबल बॉक्स डैमेज होने, अंडरग्राउंड केबल फाल्ट होने से सुजातगंज, पोखरपुर, नवीन नगर, नौबस्ता, पशुपति नगर, चमनगंज, चीना पार्क, आलूमंडी, अफीमकोठी सबस्टेशनों के अलावा दर्जनों मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। सुबह भी बिजली न होने से घरों में पानी खत्म हो गया। लोग बिजली के साथ ड्रिंकिंग वाटर क्राइसिस से जूझते रहे। इस दौरान नगर निगम के कन्ट्रोल रूम का फोन भी खराब हो गया।