किससे हैं नाराज सनी

फॉर्मर इंडियन कैप्टेन व महानतम बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने नसीहत दी है कि अगर भारतीय टीम को अपनी लय हासिल करनी है, तो टीम से एक इन्सान को दूर करना होगा और अगर ऐसा नहीं किया गया तो टीम हारती ही रहेगी. आखिर कौन है वो जिससे सनी इतना नाराज हैं..

ऑस्ट्रेलियाई कोच उदाहरण दिया

अपने एक लेख में सुनील गावस्कर ने फ्लेचर की जमकर आलोचना की है. सनी का मानना है कि टीम इंडिया के मौजूदा कोच डंकन फ्लेचर टीम इंडिया की हार की एक बड़ी वजह हैं. गावस्कर का कहना है कि अगर फ्लेचर को कोच पद से नहीं हटाया गया तो टीम यूं ही हारती रहेगी. सुनील गावस्कर के मुताबिक भारतीय टीम को एक युवा कोच की जरूरत है जो खिलाड़ियों को ठीक से प्रोत्साहित कर सके. इसके लिए गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के नए व मौजूदा कोच डैरेन लेहमेन का भी उदहारण दिया, सनी के मुताबिक लैहमेन के आने के बाद से कैसे ऑस्ट्रेलियाई टीम दोबारा पटरी पर आ गई इस पर गौर फरमाने की जरूरत है.

टीम इंडिया का फ्लॉप शो

गौरतलब है कि फ्लेचर के कोच बनने के बाद से ही टीम इंडिया लगातार अहम विदेशी दौरों पर फ्लॉप होती नजर आई है. पिछले साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका दौरा और नए साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड दौरे ने फैंस की उदासी को और बढ़ा दिया. वहीं एशिया कप में मात्र एक मैच जीतने के बाद बाहर का रास्ता देखने के बाद टीम इंडिया की चौतरफा आलोचना हुई और अब फ्लेचर एक बार फिर पूर्व दिग्गजों के निशाने पर नजर आ रहे हैं.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk