04

दिन में 932 सीट के सापेक्ष 873 लोगों ने भरी उड़ान

90

परसेंट रिस्पांस लखनऊ-पटना, नागपुर-इंदौर फ्लाइट को

अगले कुछ महीनों के लिए भी अभी से बुक हो चुके हैं टिकट्स

ALLAHABAD: केंद्र सरकार के रिजनल कनेक्ट स्कीम 'उड़ान' के तहत इलाहाबाद से लखनऊ-पटना, नागपुर-इंदौर के लिए शुरू हवाई सेवा को बड़े पैमाने पर रिस्पांस मिल रहा है। इलाहाबाद एयरपोर्ट से 14 से 18 जून तक चार दिन में 932 सीटों के सापेक्ष 873 लोगों ने सफर किया।

नागपुर के फ्लाइट की डिमांड

लखनऊ-पटना और नागपुर-इंदौर की फ्लाईट के सीटों की जुलाई से लेकर सितंबर तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है। आरसीएस स्कीम के मिनिमम रेट पर निर्धारित टिकट की बुकिंग करीब हो चुकी है। लखनऊ-पटना के लिए शुरू की गई हवाई सेवा के मुकाबले नागपुर-इंदौर फ्लाइट की डिमांड अधिक है। इसकी सीटें 90 प्रतिशत से अधिक फुल जा रही हैं।

14 जून

कहां से कहां तक सीट

इलाहाबाद से लखनऊ 39

इलाहाबाद से पटना 50

पटना से इलाहाबाद 18

इलाहाबाद से लखनऊ 67

टोटल 174

16 जून

कहां से कहां तक सीट

नागपुर से इलाहाबाद 57

इलाहाबाद से इंदौर 63

इंदौर से इलाहाबाद 69

इलाहाबाद से नागपुर 69

टोटल 258

17 जून-

कहां से कहां तक सीट

लखनऊ से इलाहाबाद 25

इलाहाबाद से पटना 50

पटना से इलाहाबाद 51

इलाहाबाद से लखनऊ 53

टोटल 179

18 जून

कहां से कहां तक सीट

नागपुर से इलाहाबाद 66

इलाहाबाद से इंदौर 65

इंदौर से इलाहाबाद 64

इलाहाबाद से नागपुर 67

टोटल 262

- नागपुर से इलाहाबाद- 30 जुलाई तक फ्लाइट टिकट 2320 तक पहुंचा

- जुलाई, अगस्त, सितंबर में आरसीएस के तहत 1690 रुपये में नहीं मिलेगा टिकट

- इलाहाबाद से नागपुर- फ्लाइट जुलाई-अगस्त, सितंबर में आरसीएस की सभी सीटें करीब हो चुकी हैं बुक

- 2005 रुपये से लेकर 2600 तक पहुंचा टिकट का रेट 2780 रुपये है अधिकतम रेट।

- इलाहाबाद से इंदौर- जुलाई में 2821 रुपये तक पहुंचा टिकट का रेट

- अगस्त और सितंबर में 2468 तक रेट, आरसीएस की सभी सीटें बुक

- इंदौर से इलाहाबाद- जुलाई में 2855 तक पहुंचा टिकट का रेट

- अगस्त और सितंबर में 2548 रुपये तक पहुंचा टिकट रेट। आरसीएस की सभी सीटें हो चुकी हैं बुक

किराया न्यूनतम अधिकतम

नागपुर से इलाहाबाद 1690 2780

इलाहाबाद से इंदौर 2230 3240

इंदौर से इलाहाबाद 2230 3240

इलाहाबाद से नागपुर 1690 2780

इलाहाबाद एयरपोर्ट से जेट एयरवेज द्वारा शुरू हवाई सफर को पब्लिक का जबर्दस्त रिस्पांस मिल रहा है। चार दिन की उड़ान में अब तक 90 प्रतिशत सीटें फुल रही। आगे के कई डेट की सीटें बुक हो चुकी हैं, इससे यह पता चलता है कि हवाई सफर का इलाहाबाद में जबर्दस्त क्रेज है। जल्द ही अन्य शहरों के लिए भी हवाई सफर की तैयारी की जा रही है।

सुनील यादव

डॉयरेक्टर, इलाहाबाद एयरपोर्ट