42 घंटे लगते हैं बेंगलुरू जाने में ट्रेन से

2.45 घंटे में तय होगा फ्लाइट से सफर

60 फीसदी से ज्यादा सीटें हो चुकी हैं बुक

3600 रुपए रखा गया है बेस किराया

-15 नवंबर से शुरू होगी इलाहाबाद से बेंगलुरू की फ्लाइट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: संगमनगरी प्रयागराज, लखनऊ, पटना, इंदौर और नागपुर के बाद अब आईटी सिटी बेंगलुरू से डायरेक्ट जुड़ने जा रहा है। इंडिगो एयरलाइंस 15 नवंबर से इलाहाबाद से बेंगलुरू और बेंगलुरू से इलाहाबाद फ्लाइट की शुरुआत करने जा रहा है। बेंगलुरू की फ्लाइट शुरू होने से पहले ही टिकट की जबर्दस्त डिमांड है। पंद्रह नवंबर से पांच दिसंबर तक करीब 60 प्रतिशत से अधिक सीटें अभी से बुक हो चुकी हैं।

ट्रेन से लगते हैं 40 से 42 घंटे

एजुकेशन के साथ ही आइटी हब होने के कारण आइटी सिटी बेंगलुरू से प्रयागराज के बाशिंदों का जुड़ाव लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां के हजारों युवा बेंगलुरू में पढ़ाई करने के साथ ही अपना कॅरियर बना रहे हैं। बिजनेस के परपज से भी हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन अभी तक बेंगलुरु के लिए इलाहाबाद से बस केवल ट्रेन ही एक मात्र माध्यम है। इससे बेंगलुरू पहुंचने में 36 से 42 घंटे का समय लगता है। इलाहाबाद से बेंगलुरु के लिए संघमित्रा एक्सप्रेस ही एकमात्र ट्रेन है, जो बेंगलुरू पहुंचाती है। लेकिन अब ट्रेन से 42 घंटे में बेंगलुरु पहुंचने की मजबूरी फिलहाल कुछ महीनों के लिए ही सही खत्म हो गई है।

शुरू हो चुकी है बुकिंग

जेट एयरवेज के बाद अब इंडिगो एयरलाइंस ने संगमनगरी प्रयागराज से हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी करीब-करीब पूरी कर ली है। पंद्रह नवंबर को इलाहाबाद से बेंगलुरू के लिए पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी। जिसकी बुकिंग 45 दिन पहले ही शुरू हो गई थी। इंडिगो एयरलाइंस ने इलाहाबाद से बेंगलुरू का बेस फेयर 3600 रुपए निर्धारित किया है, जो टिकट बुकिंग के साथ बढ़ता जाएगा। स्थिति ये है कि फ्लाइट शुरू होने से पहले ही चार दिसंबर तक के लिए बेंगलुरू फ्लाइट के 60 प्रतिशत सीटों की बुकिंग हो चुकी है। इसकी वजह से 3600 रुपए का बेस फेयर 6000 रुपए तक पहुंच गया है।

फ्लाइट के उड़ान का समय

फ्लाइट 6 ई 5998

बेंगलुरू से इलाहाबाद

डिपार्चर 1.40

अराइवल 4.10 शाम

फ्लाइट 6 5997

इलाहाबाद से बेंगलुरू

डिपार्चर शाम 4.40 बजे

अराइवल शाम 7.10 बजे

ऐसे बढ़ रहा किराया

15 नवंबर- 5902

16 नवंबर- 4526

17 नवंबर 4526

18 नवंबर 6440

19 नवंबर 4526

20 नवंबर 13969

21 नवंबर 4526

25 नवंबर 5902

26 नवंबर 4502

27 नवंबर 11029

28 नवंबर 4526

4 दिसंबर 7039

15 नवंबर से इंडिगो के इलाहाबाद से बेंगलुरू के लिए सीधी उड़ान की तैयारी करीब-करीब पूरी हो गई है। टिकट की बुकिंग हो रही है, जिसका जबर्दस्त रिस्पांस मिल रहा है। वर्तमान टर्मिनल से फ्लाइट उड़ान की तैयारी है। नए सिविल एंक्लेव से उड़ान का आदेश मिलने पर ही प्लान चेंज किया जाएगा।

-विपुल काले

इंडिगो ऑफिसर