फैशन पोर्टल को प्रोमोट करेगा फ्लिपकार्ट

मिंत्रा के फाउंडर मुकेश बंसल फ्लिपकार्ट बोर्ड ज्वाइन करेंगे और फैशन ग्रुप के हेड होंगे. इस डील के बाद ऑनलाइन फैशन बिजनेस में फ्लिपकार्ट मजबूत हो जाएगी. फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल ने कहा कि यह एक 100 परसेंट एक्विजिशन है और ऑनलाइन फैशन बिजनेस के लिए हमारे कुछ बड़े प्लान हैं.

अमेजन पर टिकी हैं निगाहें

फ्लिपकार्ट और मिंत्रा दोनो ही बंगलुरू बेस्ड कंपनियां हैं. अब मिंत्रा के साथ डील के बाद फ्लिपकार्ट अमेरिकी ऑनलाइन रिटेलर अमेजन को टक्कर देने की कोशिश करेगा.

इंडिया में ई-कॉमर्स हर साल दो बिलियन डॉलर का

अभी इंडिया में ई-कॉमर्स हर साल दो बिलियन डॉलर का कारोबार कर रहा है. बिजनेस के जानकारों का कहना है कि अगले तीन से चार सालों में यह बीस बिलियन डॉलर को पार कर सकता है.

Business News inextlive from Business News Desk