इस एप से यूजर ईजिली फ्लिपकार्ट के डिफरेंट सेक्शंस में नेविगेट कर सकते हैं. यूजर किसी भी प्रोडक्ट या ब्रैंड को टेक्स्ट कीवर्ड्स, बारकोड्स और वॉइस से सर्च कर सकता है. ये फीचर फ्लिकार्ट पर रीसेंट्ली इंट्रोड्यूज किया गया है और अभी इसको कुछ सिलेक्टेड यूजर्स ही यूज कर पाएंगे.   

जिस तरह यूजर्स फ्लिपकार्ट को डेस्कटॉप या लैपटॉप पर एक्सेस करते हैं ठीक उसी तरह इस एप की हेल्प से स्मार्टफोन से भी एक्सेस कर सकते हैं.  

इस एप से यूजर इंट्रेस्टिंग प्रोडक्ट्स के लिंक को फ्रेंड्स के साथ एसएमएस, जीमेल, फेसबुक, ट्विटर, गूगलप्लस पर शेयर कर सकता है.

Hindi news from Technology News Desk, inextlive