देश के ई-कॉमर्स क्षेत्र में होड़ करने वाली फ्लिपकार्ट और स्नैपडील अब जुबानी जंग में आमने-सामने हैं. फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक सचिन बंसल ने शुक्रवार को ट्विटर पर कहा कि स्नैपडील को ‘कुशल इंजीनियरों’ को नियुक्त करने में विफल रहने का दोष भारत पर नहीं मढऩा चाहिए. बंसल ने यह टिप्पणी उन खबरों पर की है, जिनमें स्नैपडील के सह संस्थापक रोहित बंसल ने कहा है, ‘यदि आप भारत के बारे में सोचते हैं तो उत्पाद वाली कोई बहुत ज्यादा कंपनियां यहां नहीं बनी हैं.’ सचिन बंसल ने अपने ट्वीट के साथ उस रिपोर्ट का लिंक भी जोड़ा है, जिसमें कहा गया है कि स्नैपडील ने देश के बाहर प्रोग्रामरों की तलाश का फैसला किया है.


यह पहला मौका नहीं है जब सचिन बंसल ने अपने विचार व्यक्त करने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट का सहारा लिया है. हाल में उन्होंने विवादास्पद ‘एयरटेल जीरो’ प्लान के समर्थन में भी ट्विट किया था. हालांकि, बाद में ई-रिटेलर इस प्लान से बाहर निकल गई थी क्योंकि उसने पाया था कि दूरसंचार कंपनी का यह मार्केटिंग प्लेटफॉर्म नेट निरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन करता है.

पिछले हफ्ते हाउसिंग डॉट काम के सीईओ राहुल यादव ने ट्विटर के जरिये जोमाटो और ओला कैब्स पर निशाना साधते हुए उन्हें अपने आधे शेयर कर्मचारियों के बीच बांटने की चुनौती दी थी.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk