ऐसी है जानकारी
ई-कॉमर्स क्षेत्र की जानी मानी कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपनी पुरानी मातृत्व और पितृत्व नीति में कुछ बदलाव किया है। इस बदलाव के चलते कंपनी ने अपने उन कर्मियों को 50 हजार रुपये का इनाम देने का ऑफर दिया है, जो बच्चा गोद लेंगे। इस इनामी भत्ते की शुरुआत 10 जुलाई से कर दी गई है। इसका मतलब ये है कि अब अगर आप इस कंपनी के कर्मचारी हैं तो आपके सामने खुला ऑफर है।

किसी औपचारिकता में न पड़े पैसों की कमी
बता दें कि कंपनी ये राशी अपने कर्मचारियों को इस मकसद के साथ दे रही है, ताकि इस राशि का इस्तेमाल बच्चा गोद लेने में आने वाले कानूनी, एजेंसी या नियामकीय लागत या अन्य खर्चों के भुगतान में किया जा सकेगा। ऐसे में अगर कहीं आप भी सोच रहे हों, किसी बच्चे को गोद लेने के लिए तो आपको सोचने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। आपकी कंपनी है न खुद आपकी मदद करने के लिए।

ये है कंपनी का असली मकसद
गौरतलब है कि सेंट्रल अडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी (CARA) के आंकड़ों पर गौर करें तो जनवरी से मार्च 2015 की तिमाही में करीब 1,368 बच्चों को गोद लिया गया है। इन बच्चों को माता-पिता और नया घर मिला है। वो बात और है कि भारत में बच्चा गोद लेने की दर अभी भी काफी कम ही है। इसी दर को और भी ज्यादा बढ़ावा देने के लिए फ्लिपकार्ट की ओर से ये अनोखी पहल की गई है।

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk