-पिता हैं आसाम रायफल में वारंट अफसर

-एसपी क्राइम से की मां ने शिकायत, पकड़ने का आदेश

ALLAHABAD: सीएमपी डिग्री कॉलेज की बीकॉम थर्ड ईयर की छात्रा का शोहदे ने जीना दूभर कर रखा है। शोहदे के डर से छात्रा ने कॉलेज जाना भी छोड़ दिया है। पुलिस की नाकामी की वजह से वह दिनभर घर के बाहर मंडराता रहता है। घटना से सहमी छात्रा मंडे को अपनी मां के साथ एसपी क्राइम के पास पहुंची। एसपी क्राइम ने इंस्पेक्टर नैनी को तत्काल शोहदे को अरेस्ट करने का आदेश दिया है। छात्रा के पिता आसाम रायफल में वारंट अफसर हैं।

नैनी में है घर

छात्रा का घर नैनी एडीए कॉलोनी में है। छात्रा का कहना है कि तीन अक्टूबर को शोहदे ने घर के बाहर से ही उसे किडनैप करने का प्रयास किया था। वह उसे जबरन कार में बैठाकर ले जाना चाहता था। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग जुट गए थे और उसको दबोच लिया था। युवक को नैनी थाने की पुलिस को सौंप दिया गया गया था। हालांकि पुलिस ने उसका सिर्फ शांति भंग की आशंका में धारा 151 के तहत चालान कर दिया। शोहदा नैनी के ही एक इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक कर रहा है। चालान के बाद उसकी हिम्मत और बढ़ गई। वह दिन रात छात्रा के घर के बाहर ही मंडराता रहता है। जब छात्रा का कॉलेज जाना बंद हो गया तो परिवार का सब्र जवाब दे गया। एसपी क्राइम ने भी मामले को गंभीर से लिया है और तत्काल अरेस्टिंग का आदेश दिया है।