जमीन नहीं पानी पर बना है पूरा स्‍कूल,ऐसे हैं ये तैरते स्‍कूल
बाढ़ के चलते पढ़ाई से दूर होते बांग्लादेशी बच्चों के लिए एक नई शुरुआत हुई है। इसकी पहल की है बांग्लादेश के एक आर्किटेक्ट मोहम्मद रिजवान ने। उन्होंने बाढ़ प्रभावित बच्चों के लिए तैरता स्कूल बनाया है। यह स्कूल पूरी तरह से नावों पर बने हैं।

जमीन नहीं पानी पर बना है पूरा स्‍कूल,ऐसे हैं ये तैरते स्‍कूल
रिजवान बताते हैं कि बाढ़ की वजह से उनकी प्रारंभिक शिक्षा में काफी बाधाएं आईं थी। ऐसे में वह इन नए बच्चों को बाढ़ जैसे हालत में पढ़ने के लिए 'तैरते स्कूल' लाए गए हैं। नावों पर चलने वाले इन स्कूल में बच्चो को पर्यावरण, जल प्रदूषण और जैव विविधता जैसे विषयों को खास तौर पर पढ़ाया जाता है।

जमीन नहीं पानी पर बना है पूरा स्‍कूल,ऐसे हैं ये तैरते स्‍कूल
वर्तमान में 22 नौकाओं के बेड़े पर क्लॉसेज लगती हैं। जहां लगभग दो हजार से अधिक बच्चे प्राइमरी स्तर की शिक्षा हासिल करते हैं। इसके साथ ही इन स्कूलों में कंप्यूटर लैब भी है।

जमीन नहीं पानी पर बना है पूरा स्‍कूल,ऐसे हैं ये तैरते स्‍कूल
इस स्कूल की सबसे खास बात यह है कि यहां बच्चों के लिए पढ़ाई के जिए जरूरी सभी संसाधन हैं। इसके लिए इसमें लाइब्रेरी भी बनाई गई है।

जमीन नहीं पानी पर बना है पूरा स्‍कूल,ऐसे हैं ये तैरते स्‍कूल
कंप्यूटर चलाने के लिए नावों की छतों पर लगे सोलन पैनल के जरिए बिजली तैयार की जाती है।

जमीन नहीं पानी पर बना है पूरा स्‍कूल,ऐसे हैं ये तैरते स्‍कूल
इन नावों को नदी किनारे एक जगह लंगर डालकर रोक दिया जाता है ताकि नदी के आसपास रहने वाले बच्चों को उचित शिक्षा मुहैया कराई जा सके।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk