- DIG NDRF बाढ़ राहत कार्य का जायजा लेने के लिए पहुंचे बनारस

- 11 वीं बटालियन की 19 टीमें यूपी और एमपी में कर रही हैं बाढ़ राहत कार्य

VARANASI

बाढ़ के दौरान लोगों के राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम ने कमान संभाल रखी है। क्क्वीं बटालियन के राहत और बचाव कार्य का जायजा लेने के लिए एनडीआरएफ के डीआईजी संदीप राणा बनारस पहुंचे। सोमवार को उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बनारस के साथ ही बलिया और इलाहाबाद में चलाये जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया है। उन्होंने बताया कि चार दिनों के राहत कार्य के दौरान यूपी में चार हजार से ज्यादा लोगों को बचाया गया है। क्क्वीं बटालियन की कुल क्9 टीम को यूपी और एमपी में लगाया गया है। जिनमें से क्ख् यूपी में और सात टीम को एमपी में रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही हैं।

बाहर से बुलायी गयी सात टीम

डीआईजी ने बताया कि इसके साथ ही सात टीमों को गुजरात, चैन्नई, पुणे में स्थित एनडीआरएफ की अन्य बटालियन से बुलाया गया है जो राहत कार्य में जुटी हुई हैं। क्क्वीं बटालियन के कमांडेंट आलोक कुमार सिंह ने बताया कि हमारी टीम लगातार बचाव कार्य में जुटी है। वहीं प्रशासन से भी मदद मिल रही है। क्क्वीं बटालियन की टीम को यूपी में बलिया, गाजीपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, इलाहाबाद, मिर्जापुर, लखनऊ समेत अन्य जिलों में लगाया गया है।