- गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर पानी, 13 एक्सप्रेस ट्रेंस कैंसिल

- लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी कैंसिल रहेंगी गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेनें

GORAKHPUR: गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खंड से बाढ़ का पानी घटने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को भी दर्जन भर ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहा। गोरखपुर से नरकटियागंज के बीच चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेन शुक्रवार को भी निरस्त रहेंगी। इसके चलते पैसेंजर्स की परेशानी बढ़ गई है। हालांकि विकल्प के रूप में एक डेमू ट्रेन को सिसवा स्टेशन तक दो फेरों में चलाई जा रही है। सीपीआरओ संजय यादव ने बताया कि रेलवे सीमांत रेलवे, मालीगांव असम और पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर बिहार के अनेक रेल खंडों पर बाढ़ का पानी आ गया है। इसके चलते ट्रेनों का संचलन प्रभावित है।

यह ट्रेंस रहेंगी कैंसिल

डिब्रूगढ़ से चलने वाली 15909 अवध-असम एक्सप्रेस 16 से 20 अगस्त तक निरस्त रहेगी। 18 अगस्त को डिब्रूगढ़ से चलने वाली 12435 राजधानी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ से चलने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 19 अगस्त को न्यू जलपाईगुड़ी से चलने वाली 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस और 20 को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसके अलावा 17 अगस्त को अजमेर से रवाना होने वाली 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस, लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध-असम एक्सप्रेस, कामाख्या से रवाना होने वाली 19710 कामाख्या-जयपुर एक्सप्रेस, 12235 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 15621 कामाख्या-आनंदविहार टर्मिनस एक्सप्रेस भी निरस्त रही।