मॉनसून में गुलाब की महक महंगी हो गई है। अगर आप फ्लावर देकर किसी को  विश करना चाहते हैं या अपने डियरेस्ट व नीयरेस्ट को रोज प्रेजेंट करना चाहते हैं, तो जरा संभल कर कहीं आप के पॉकेट का बजट न गड़बड़ा जाए। सिटी के फ्लावर विक्रेता फ्लावर्स की कीमत में दो गुणा से भी ज्यादा इजाफा होने की वजह मौसम और कम सप्लाई को मान रहे हैं। आम दिनों में महज 7 से 10 रुपए में बिकने वाला गेंदा फूल का माला आज 20 रुपए में मिल रहा है। वहीं जो गुलाब 10 रुपए में आसानी से मिल जाता था, उसकी कीमत बढक़र 20 रुपए हो गई है। वहीं दूसरे फ्लावर का हाल भी कमोबेश ऐसा ही है। इस बिजनेस से जुड़े लोग बताते हैं कि आने वाले समय में कीमत और ज्यादा बढ़ सकती है।

डिजाइनर बुके भी हुआ महंगा
आम दिनों में 100 रुपए में बिकने वाला डिजाइनर बुके अभी 200 रुपए से ज्यादा कीमत में अवेलेवल हो पा रहा है, वहीं ऑर्किड, जरबेरा और पैराडाइज जैसे फ्लावर मार्केट से आउट ऑफ स्टॉक हो चुके है।

वेस्ट बंगाल से होती है supply
सिटी में फ्लावर की की सप्लाई वेस्ट बंगाल के कोलाघाट, हावड़ा और पंचकुड़ा से होती है। सिटी के बिष्टुपुर स्थित फ्लावर शॉप कीपर शफीक बताते हैं कि पीक सीजन में यहां डेली 6 से 7 लाख रुपए का बिजनेस होता है, वहीं ऑफ सीजन में यह घट कर 3 लाख रुपए के पास आ जाता है।

Pocket पर पड़ रहा है असर
बिष्टुपुर मार्केट में अपने मॉम के लिए बुके खरीदने आयी सुजाता बताती है कि कुछ दिनों पहले ही मैंने अपने फ्रेंड के बर्थ डे के लिए बुके खरीदा था उस समय मैनें 100 रुपए खर्च किए थे। आज उसी बुके की कीमत बढ़ कर 225 रुपए हो गई है। वहीं अमर सोनकर अपने फ्रेंड को सरप्राइज देने के लिए शॉप पर पहुंचे थे, काफी देर बाद उनको एक बुके पसंद आया जिसकी कीमत काफी ज्यादा थी। अमर ने मन मसोसकर बुके को खरीदा। अमर बताते हैं कि इससे उनके पॉकेट पर असर पड़ा है।