- गंगाशील स्कूल ऑफ नर्सिग रहा ओवरऑल चैंपियन

>BAREILLY

18वीं नमो नारायन की स्मृति में सजी गुलदाऊदी पुष्प प्रदर्शनी का 5ाव्य समापन संडे को नैनीताल रोड स्थित जीआरएम स्कूल में हुआ । नवनिर्वाचित मेयर डॉ। उमेश गौतम ने स्व। नमो नारायन अग्रवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शु5ार65ा किया। प्रदर्शनी के अंतिम दिन विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। 2ासतौर पर डॉ। आरके शर्मा की गुलदाऊदी को राजा व गंगाशील महाविद्यालय की गुलदाऊदी को प्रदर्शनी में रानी के 2िाताब से नवाजा गया। प्रदर्शनी में गंगाशील स्कूल ऑफ नर्सिग ओवरऑल चैंपियन रहा। वहीं कैंटोमेंट बोर्ड बरेली रनर्स अप रहा।

पुष्प के प्रति लोगों में उमंग

आयोजित प्रदर्शनी में नवनिर्वाचित मेयर डॉ। उमेश गौतम ने कहा कि शहर के अंदर पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरुकता आ रही है। उन्होंने कहा कि शहर के शैक्षिक, सामाजिक एवं सास्कृतिक विकास में जीआरएम स्कूल का अप्रतिम योगदान है। जीआरएम स्कूल के प्रबंधक राजेश अग्रवाल जौली ने बताया कि पुष्प प्रेमियों के लिए लगातार 18 वर्षो से गुलदाऊदी पुष्प प्रदर्शनी का सफल आयोजन होता आ रहा है। प्रकृति की शो5ा बढ़ाने वाले इन 2ाूबसूरत फूलों को दे2ाने के लिए शहरवासियों में काफी उमंग रहता है।

संस्थागत व व्यक्तिगत स्तर दिया पुरस्कार

संस्थागत स्तर पर सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त करने पर गंगाशील स्कूल ऑफ नर्सिग को नमो नारायन स्मृति गुलदाऊदी प्रदर्शनी चल वैजयंती पुरस्कार प्रदान किया गया। वही कैंट बोर्ड बरेली को रनर अप पुरस्कार प्रदान किया गया। 2ासतौर पर डॉ आरके शर्मा की गुलदाऊदी को राजा व गंगाशील महाविद्यालय की गुलदाऊदी को प्रदर्शनी की रानी का 2िाताब दिया गया। वहीं व्यक्तिगत स्तर की वि5िान्न श्रेणियों में आशा मूर्ति, द गुरु, गिरधर गोपाल, फादर हैरॉल्ड , डॉ। शशिबाला राठी एवं डॉ एनके गुप्ता को प्रथम पुरस्कार व डॉ शालिनी माहेश्वरी, डॉ रजनी अग्रवाल, रूमा गुप्ता, डॉ अनुपम शर्मा, वि5ा वैद्य, डॉ नीरज अग्रवाल, डॉ पुनीत शर्मा, हरीश 5ाल्ला व रजत 2ांडेलवाल को सेकंड पुरस्कार मिला। इस मौके पर गुलाबराय ट्रस्ट के प्रेसीडेंट रवि अग्रवाल, प्रधानाचार्या ग्रेस जोस, निदेशक त्रिजित अग्रवाल, रजनीश त्रिवेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।