तीन साल में दो बार

दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों की बात करें तो इनकी कमाई देख कर आप भी चौंक जाएंगे. अमेरिका की बिजनेस मैग्जीन फोर्ब्स ने अपनी सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है जिसमें अमेरिकी बॉक्सर फ्लॉयड मेयवेदर दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में टॉप पर आए फ्लॉयड मेयवेदर तीन सालों में दूसरी बार नंबर की पोजीशन हासिल की है. फ्लॉयड की सालाना कमाई पर नजर डालें तो ये 105 मिलियन डॉलर है जो की करीब करीब 631 करोड़ रुपए है.

धोनी की इनकम

वहीं फो‌र्ब्स की इस 100 सबसे अमीर खिलाड़ियो की लिस्ट में टीम इंडिया के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी को 22वां स्थान हासिल हुआ है. इस लिस्ट के मुताबिक धोनी की कुल इनकम 30 मिलियन डॉलर है(करीब 180 करोड़ रुपये). जबकि विज्ञापन के जरिए उनकी इनकम 26 मिलियन डॉलर होती है. वहीं जून 2014 तक उनकी सेलरी और जीत की राशि मिलाकर कुल 4 मिलियन डॉलर होती है. फोर्ब्स के अनुसार, 'धोनी ने भारतीय क्रिकेट इतिहास में आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीतकर सबसे सफल कैप्टन के रूप में जगह पुख्ता की है.' इस सर्वे की बात करें तो इसमें में धोनी की कमाई में उनकी सेलरी, बोनस, इनामी राशि, लाइसेंसिंग और विज्ञापन के करार से होने वाली कमाई भी शामिल है. ये आंकड़ा जून 2013 से लेकर जून 2014 के बीच का है.

मिलिए दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी से जिसकी कमाई है 631 करोड़

रोनाल्डो समेत 15 फुटबॉलर शामिल

वहीं लिस्ट में दूसरे स्थान पर रीयाल मैड्रिड के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं, जिनकी कुल कमाई आठ करोड़ डॉलर रही. अमीर खिलाड़ियों की इस लिस्ट में फुटबॉल का दबा-दबा साफ दिखता है. रोनाल्डो समेत 15 फुटबालर इस लिस्ट के टॉप 100 में शामिल हैं. अमेरिकी बास्केटबाल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स तीसरे और अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के कैप्टन लियोनेल मेस्सी चौथे स्थान पर हैं. वुड्स छठे स्थान पर हैं. वहीं टेनिस की दुनिया में रॉजर फेडरर सातवें और राफेल नडाल नौवें स्थान पर हैं.

ये हैं व‌र्ल्ड के 10 सबसे अमीर खिलाड़ी

1. अमेरिका के बॉक्सर फ्लॉयड मेयवेदर 631 करोड़ रुपए कमाते हैँ

2. पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो 481 करोड़ रुपए कमाते हैं.

3. अमेरिका के बास्केटबॉल खिलाड़ी जेम्स लेब्रोएन की कमाई 434 करोड़ रुपए है.

4. अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के कप्तान लियोनेल मैसी की कमाई 389 करोड़ रुपए है.

5. अमेरिका के बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट सलाना 369 करोड़ रुपए कमाते हैं.

6. अमेरिकी गोल्फ स्टार टाइगर वुड्स सलाना 368 करोड़ रुपए कमाते हैं.

7. पूर्व टेनिस नंबर-1 खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रॉजर फेडरर की कमाई 338 करोड़ रुपए है.

8. अमेरिकी गोल्फर फिल मिकेलसन की कमाई 320 करोड़ रुपए है.

9. स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल की कमाई 267 करोड़ रुपए है.

10. अमेरिकी फुटबॉलर मैट रेयान की कमाई 263 करोड़ रुपए है.