कम rate में booking
जेट एयरवेज ने काफी लो प्राइस पर एक वीक के लिए एयर टिकट्स बुकिंग शुरू की है। जेट एयरवेज की इस घोषणा से रांची से पटना और दिल्ली जानेवाले पैसेंजर्स के लिए काफी सस्ते में टिकट मिल रहा है। जो लोग कभी प्लेन नहीं बैठे हैं, वह भी अपने शौक को इससे पूरा कर सकते हैं। आप सिर्फ 1,777 रुपए में रांची से पटना जा सकते हैं और सिर्फ 3,777 रुपए में रांची से दिल्ली।

सात दिनों के लिए दिया offfer
जेट एयरवेज के एक ऑफिसर ने बताया कि जेट एयरवेज द्वारा पूरे देश में एक वीक के लिए सभी जगह के एयर टिकट्स के दाम सस्ते किए गए हैं। जेट एयरवेज की फ्लाइट से सफर करने के लिए सस्ते टिकट्स की बिक्री सैटरडे से ही शुरू हो चुकी है और कमिंग फ्राइडे तक लोग इस स्पेशल ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। लोग पहले जितने पैसे में दिल्ली और पटना जाते थे, इस ऑफर की वजह से उसके आधे दाम पर अभी सफर कर सकते हैं।

लो प्राइस टिकट स्कीम
एक अधिकारी ने बताया कि जेट एयरवेज की ओर से पूरे देश में अपनी फ्लाइट्स के लिए 7 लाख लो प्राइस टिकट जारी किए गए हैं। सबसे कम प्राइसवाला टिकट 1777 रुपए का है। यह सेल फ्राइडे तक जारी रहेगी। जेट एयरवेज ने यह टिकट तीन भागों में बांटा है। 1777 रुपए का टिकट कम दूरी के लिए, 2777 रुपए का टिकट मध्यम दूरी के लिए और 3777 रुपए का टिकट ज्यादा दूरी के लिए डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए होगा।