--सिटी में 12 स्थानों पर रेलवे ओवर ब्रिज, पैरलल ब्रिज व फ्लाईओवर बनाए जाने की कवायद शुरू

-- पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, ब्रिज कार्पोरेशन, नगर निगम, केडीए आदि डिपार्टमेंट के ऑफिससर्स के बीच बनी सहमति

KANPUR@Inext.co.in

KANPUR: वीआईपी रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या हल करने के लिए फ्लाईओवर बनाया जाएगा। यह फ्लाईओवर ग्रीन पार्क चौराहा से सरसैयाघाट चौराहा के बीच बनेगा। जिससे कि लोगों को ग्रीन पार्क चौराहा, डीएवी से लेकर महिला पुलिस थाना तक ट्रैफिक जाम से न जूझना पड़े।

ज्वाइंट टीम ने खींचा खाका

सिटी में ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाने की कवायद शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस, पीडब्ल्यूडी, ब्रिज कार्पोरेशन, एनएचएआई, केडीए, नगर निगम ऑफिसर्स के बीच मई व जून में मीटिंग भी हुई। इसी मीटिंग में ट्रैफिक जाम की समस्या के हल के लिए वीआईपी रोड के अलावा अफीमकोठी व दासू कुआं चौराहा हमीरपुर रोड पर फ्लाईओवर बनाए जाने का डिसीजन हुआ। इसी तरह दादा नगर-सीटीआई और घंटाघर-टाटमिल पुल के पैरलल ब्रिज बनाए जाने की जरूरत बताई गई है। एसपी ट्रैफिक सुशील कुमार ने बताया कि कासगंज-अनवरगंज ट्रैक की रेलवे क्रासिंग पर ब्रिज बनाया जाना जरूरी है। इससे जीटी रोड पर लगने वाले जाम की समस्या भी हल होगी। पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, केडीए, ब्रिज कार्पोरेशन आदि डिपार्टमेंट फ्लाईओवर, आरओबी बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं।

रेलवे ओवर ब्रिज

1-जरीब चौकी

2- गुमटी न.5

3- गुटैया क्रॉसिंग

4- 9 नम्बर क्रॉसिंग

5- गुरूदेव पैलेस चौराहा

6- मंधना क्रॉसिंग

7-- कल्याणपुर क्रॉसिंग

फ्लाईओवर

8- सरसैयाघाट से ग्रीन पार्क चौराहा वीआईपी रोड

9- अफीमकोठी चौराहा

10- दासू कुआं चौराहा हमीरपुर रोड

पैरलल रेलवे ओवर ब्रिज

11--दादा नगर से सीटीआई चौराहा

12--घंटाघर चौराहा से टाटमिल चौराहा