नो एंट्री के नए रूट चार्ट का ट्रांसपोटर्स कर रहे हैं विरोध

माल की बुकिंग और डिलीवरी भी बंद रखेंगे ट्रांसपोटर्स

Meerut। नो-एंट्री के नए रूट चार्ट को लेकर शहर के ट्रांसपो‌र्ट्स यातायात पुलिस के खिलाफ मैदान में आ गए हैं। उन्होंने शनिवार को चक्का जाम करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान न तो माल की बुकिंग और न ही डिलीवरी की जाएगी। वहीं पुलिस का कहना है कि अगर ट्रांसपोटर्सं ने कानून अपने हाथ में लेने का प्रयास किया तो सख्ती से निपटा जाएगा।

वार्ता हुई विफल

नो एंट्री के नए रूट चार्ट को लेकर ट्रांसपोटर्स की कई बार एसएसपी मंजिल सैनी से वार्ता विफल हो गई। कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल भी ट्रैफिक पुलिस के समर्थन में उतआए थे।

चक्का जाम

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव शर्मा के मुताबिक ट्रांसपो‌र्ट्स की मंगलवार को बैठक की गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि नो एंट्री के नए रूट चार्ट के विरोध में शनिवार को चक्का जाम किया जाएगा।

ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है। जाम की समस्या भी हल हो चुकी है।

संजीव वाजपेई, एसपी, ट्रैफिक,

ट्रांसपो‌र्ट्स का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नो एंट्री के रूट चार्ट से ट्रांसपोटर्स का व्यवसाय चौपट हो गया है।

गौरव शर्मा, अध्यक्ष, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन

शहर को जाम की समस्या से निजात मिल चुकी है। ट्रांसपोटर्सं को बुधवार को बुलाया गया है। एक बार फिर उनसे वार्ता की जाएगी।

मंजिल सैनी, एसएसपी, मेरठ