बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने सभी जिलों के बीएसए को दिया निर्देश

खण्ड शिक्षाधिकारियों पर होगी गुणवत्ता बढ़ाने की जिम्मेदारी

ALLAHABAD: सूबे के परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने की जिम्मेदारी अब खण्ड शिक्षाधिकारियों पर होगी। इसके लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिया है। सचिव ने स्कूलों में नए सत्र से शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए विशेष जोर दिया है। सचिव की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि खण्ड शिक्षाधिकारी स्कूलों में शैक्षिक कैलेंडर उपलब्ध कराने के साथ उसको प्रभावी रूप से क्रियान्वयन कराने की व्यवस्था करें।

माह में 20 स्कूलों का निरीक्षण

परिषद की ओर से संचालित स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के लिए जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रत्येक खण्ड शिक्षाधिकारी को माह में कम से कम 20 स्कूलों का गहन निरीक्षण करना होगा। इसमें शैक्षिक कैलेंडर के अनुरूप पठन पाठन, प्रत्येक कक्षा में शैक्षिक कैलेंडर के अनुरूप पाठ्यक्रम पूर्ण होने, उत्तर पुस्तिकाओं की जांच आदि चेक करनी होगी। सचिव संजय सिन्हा ने कहा है कि इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा लापरवाही या शिथिलता बरतने और विकास खण्ड में शैक्षिक गुणवत्ता स्तर न्यून पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।