-पटना में इन्सेफलाइटिस को लेकर हुई बैठक

-बैठक में सूबे के मेडिकल कॉलेजों के पि्रंसिपल सहित कई अफसर थे मौजूद

PATNA: जैपनिज इन्सेफलाइटिस और एईएस एक्यूट इन्सेफलाइटिस के ज्यादातर मामले बिहार में मई-जून के महीने में दिखते हैं। इसको लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट ने जरूरी बैठक बुलाई। बैठक में सूबे के मेडिकल कॉलेजों के पि्रंसिपल, सुपरीटेंडेंट सहित डिस्ट्रिक्ट मलेरिया ऑफिसर और कई अन्य अफसर भी मौजूद थे। प्रिसिंपल हेल्थ सेक्रेटरी ने कई निर्देश अफसरों को दिए। उन्होंने कहा कि प्रिवेंशन और ट्रीटमेंट पर जोर देना है। इस बीमारी को लेकर बने प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में करने का निर्देश भी दिया।

क्0ख् एंबुलेस की मुफ्त सेवा

आशा कार्यकर्ताओं से लेकर सिविल सर्जन को एक्टिव रहने को कहा गया है। कहा गया है कि आशा कार्यकर्ता को जहां भी इससे जुड़े मामले दिखें तो तुरंत खबर करें। सिविल सर्जन नोडल अफसर बनाए गए हैं। पहले की तरह इस बीमारी से ग्रस्त मरीजों के लिए क्0ख् एंबुलेस की मुफ्त सेवा लेने पर भी विमर्श हुआ।