इससे पहले सोमवार को भी सुबह कोहरे के कारण रेल और हवाई सेवाएं प्रभावित हुई थी.

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक़ मंगलवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास दृश्यता का स्तर 50 मीटर से भी कम था.

बहुत सी उड़ानों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने की इजाज़त नहीं मिली और उन्हें दूसरे शहरों की तरफ को भेज दिया गया.

हवाई अड्डा अधिकारियों के मुताबिक़ घने कोहरे की वजह से 74 राष्ट्रीय और 25 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन में देरी हुई.

घने कोहरे की वजह से दिल्ली में मुंबई जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 171, गो एयर की 330 और गो एयर की दिल्ली में जम्मू जाने वाली  उड़ान संख्या 181 को रद्द कर दिया गया.

यातायात प्रभावित

"कोहरे की वजह से दिल्ली से आने-जाने वाली 15 गाड़ियां तीन घंटे से अधिक की देरी से चल रही हैं."

-नीरज शर्मा, प्रवक्ता, उत्तर रेलवे

दिल्ली में सोमवार को भी घना  कोहरा था. इस वजह से दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर क़रीब 140 उड़ानें प्रभावित हुई थीं. कोहरे की वजह से नौ उड़ानों को दूसरे शहरों को भेजा गया था और आठ उड़ानों को रद्द कर दिया गया था.

घने कोहरे का असर रेल यातायात पर भी देखा जा रहा है. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने बताया कि मंगलवार को कोहरे की वजह से दिल्ली से आने-जाने वाली 15 गाड़ियां तीन घंटे से अधिक की देरी से चल रही हैं.

उन्होंने बताया कि कोहरे की वजह से कुल 40 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार को कोहरे की वजह से 18 गाड़ियों को समय बदलकर चलाया गया था.

मंगलवार को अमृतसर, पटियाला, गंगानगर, आगरा और हिसार में भी घना कोहरा छाया रहा.

International News inextlive from World News Desk