- इंसुलेटर और डिस्क में सबसे अधिक दिक्कत, पब्लिक के साथ-साथ विभाग भी परेशान

>BAREILLY:

ठंड में गिर रहे फॉग ने बिजली विभाग की टेंशन बढ़ा दी है। फॉग के चलते आए दिन सब स्टेशन और लाइनों में फॉल्ट हो रहा है। जिसके चलते पब्लिक के साथ-साथ विभाग को भी परेशानी हो रही है। हालांकि फॉग से हो रहे फॉल्ट के कारणों का पता लगाने में बिजली विभाग जुट गया है। फिलहाल, विभाग फॉल्ट आने वाली जगहों पर सर्वे करा रहा है। ताकि यह पता चल सके कि फॉग के चलते उपकरण में आने वाले फॉल्ट को रोका जा सके।

एक्सपर्ट से कांटैक्ट

सर्वे के शुरुआती जांच में अधिकारियों ने पाया कि फॉग का असर सबसे अधिक इंसुलेटर और डिस्क पर पड़ रहा है। इसके अलावा दूसरे छोटे-छोटे उपकरणों पर पड़ रहा है। समस्या से निपटने के लिए विभाग ने एक्सपर्ट से भी कांटैक्ट कर रहा है। जिससे फॉग में होने वाले फॉल्ट को रोका और कम किया जा सके।

तो समस्या होगी दूर

बिजली विभाग अपनी योजना में सफल हो जाता है, तो ठंड में बिजली कटौती से काफी हद तक राहत मिलेगी। शहरवासियों को निर्बाध बिजली मिल सकेगी। पिछले कुछ दिनों में देखा जाए तो फॉग के चलते फॉल्ट के आधा दर्जन मामले सामने आ चुके हैं। फॉग के ही चलते 132 केवी दोहना लाइन और प्रभा टॉकीज के पास तार टूट चुका है।