- कोहरे के आगे फॉग लाइट भी नहीं आ रही काम

- घंटों लेट रही एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ राजधानी

ALLAHABAD: रेलवे की हाईटेक फॉग लाइट और हाईफाई सिस्टम भी घने कोहरे के आगे फेल है। जिसकी वजह से एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही वीआईपी ट्रेन राजधानी की स्पीड में भी ब्रेक लग गई है। शनिवार को भी कोहरे का असर रहा, जिसकी वजह से एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही कई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें भी घंटों लेट रहीं।

कोहरे ने दिखाया असर

दिसंबर के पहले सप्ताह में ही कोहरे की मार शुरू हो गई है। हालत यह है कि वीवीआइपी ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस पर भी इसका असर पड़ा है। जिसकी वजह से राइट टाइम और हाईस्पीड में चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं।

रीशिड्यल कर चला रहे ट्रेन

कोहरे की वजह से लेट हो रही ट्रेनों का टाइम रीशिड्यूल कर चलाया जा रहा है। रविवार को इलाहाबाद जंक्शन लेट में पहुंचने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस का समय भी रीशिड्यूल कर चलाया गया। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय दोपहर के क्.ब्भ् बजे के बजाए शाम को साढ़े चार बजे रवाना हुई। ट्रेनों के लेट होने के कारण पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इंक्वायरी काउंटर पर भारी भीड़ लग रही है। स्टेशन के प्लेटफार्म ट्रेनों के इंतजार कर रहे यात्रियों से भरे हुए है।

ट्रेनों की लेटलतीफी

ट्रेन नंबर नाम लेट

क्ख्फ्0क् नई दिल्ली राजधानी क्.ब्भ् घंटा

क्ख्फ्0ख् हावड़ा राजधानी भ्.ब्भ् घंटा

क्ख्फ्09 पटना राजधानी क्.फ्0 घंटा

क्ख्फ्क्0 पटना राजधानी ब्.00 घंटा

क्ख्ब्ख्फ् नई दिल्ली राजधानी क्.क्भ् घंटा

क्ख्ब्ख्ब् गुवाहाटी राजधानी क्.फ्0 घंटा

क्ख्ब्क्8 प्रयागराज एक्सप्रेस क्.फ्0 घंटा

क्ब्क्म्ब् संगम एक्सप्रेस 0फ्.0 घंटा

क्ब्ख्क्8 ऊंचाहार एक्सप्रेस फ्.फ्0 घंटा

क्ख्ब्0ब् जयपुर एक्सप्रेस ब्.फ्0 घंटा

क्ख्भ्म्0 शिवगंगा एक्सप्रेस 0ख्.00 घंटा