इविवि के प्राचीन इतिहास विभाग में एमए थर्ड सेमेस्टर की मौखिक परीक्षा के दौरान जमकर मारपीट

ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। एमए तीसरे सेमेस्टर की मौखिक परीक्षा के दौरान छात्रों के बीच मारपीट हुई। आदर्श शुक्ला, दिग्विजय नाथ पांडेय और विजय मोहन शर्मा के बीच जमकर लात-घूंसे चले। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई और आधा घंटे तक परीक्षा बाधित रही। विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीनों छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 23 नवम्बर तक जवाब देने को कहा है।

आधा घंटे तक चला बवाल

विभाग में मौखिक परीक्षा चल रही थी। दिग्विजय नाथ पांडेय व आदर्श शुक्ला अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचे। कोई कुछ समझ पाता तब तक उन्होंने विजय मोहन शर्मा को पीटना शुरू कर दिया। इससे परीक्षा बाधित होने के साथ ही विभाग में अफरातफरी मच गई। इसकी जानकारी चीफ प्रॉक्टर प्रो। राम सेवक दुबे को दी गई। लेकिन जब तक प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम पहुंचती सभी छात्र भाग निकले।

तीनों छात्रों को 23 नवम्बर को दोपहर तीन बजे कार्यालय में तलब किया गया है। उन्हें कारण बताना होगा कि मारपीट के आरोप में उन्हें क्यों न विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया जाए।

प्रो। राम सेवक दुबे, चीफ प्रॉक्टर