- 3 नापतौल इंस्पेक्टर की नियुक्ति थी बीते वर्ष

- नापतौल विभाग को डेढ़ साल बाद मिले डिप्टी कंट्रोलर

- महज एक इंस्पेक्टर के भरोसे जनपद

 

सिर्फ एक इंस्पेक्टर की तैनाती

मेरठ जनपद में गत वर्ष तक तीन नापतौल इंस्पेक्टर की नियुक्ति थी जो विभिन्न क्षेत्रों में घटतौली पर नियंत्रण रखते थे। लेकिन एक इंस्पेक्टर के तबादले और एक की मृत्यु के बाद विभाग में इंस्पेक्टरों की कमी हो गई। फिलहाल विभाग में महज एक इंस्पेक्टर आर के विक्रम की नियुक्ति है। जांच निरीक्षक की कमी होने के कारण जांच नही हो पा रही है।

 

डेढ़ साल बाद नियुक्ति

विभाग में डेढ़ साल पहले तक डिप्टी कंट्रोलर के.के शर्मा की नियुक्ति थी, लेकिन विभागीय स्तर पर तबादला होने के बाद से डिप्टी कंट्रोलर का पद खाली था। इस दौरान सहारनपुर में तैनात एडीसी सोनिया सिंह को मेरठ का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था। इस पद पर डेढ़ साल से अधिकारी की नियुक्ति ना हो पाने के कारण विभाग में अधिकतर अभियान रुके हुए थे। अब इस माह मुख्यालय से नए डिप्टी कंट्रोलर आनंद स्वरुप की मिर्जापुर से मेरठ में नियुक्ति की गई है।

 

कई माह से विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी चल रही है। जनपद बड़ा है ऐसे में कम से कम तीन निरीक्षकों के स्टॉफ की जरुरत है। इस माह डिप्टी कंट्रोलर की नियुक्ति हुई है अब विभागीय अभियान में तेजी आएगी।

- आरके विक्रम, नापतौल निरीक्षक