चाइनीज डेकोरेशन

धर्मवीर कुमार ने बताया कि फूड फेस्टिवल को कस्टमर्स के लिए और यादगार बनाते हुए हमने रेस्टॉरेंट का डेकोरेशेन भी चाइनीज कर दिया है। इसके लिए यहां स्मूद फिनिश पेपर लैंटर्न लगाए गए हैं और रेस्टॉरेंट के बैकग्राउंड म्यूजिक में भी चाइनीज पाइप म्यूजिक प्ले किया जा रहा है। यहां कस्टमर्स को 100 रुपए से लेकर 850 रुपए तक के डिशेज परोसे जा रहे हैं। फूड फेस्टिवल का मजा लेने आनेवाले कस्टमर्स को कांप्लीमेंटरी ड्रिंक भी फ्री दिया जा रहा है। होटल के शेफ प्रताप कुमार पात्रा ने बताया कि कस्टमर्स को जैसमीन ट्री और फॉच्र्यून कुकीज भी खाने को दी जा रही है। उन्होंने बताया कि फूड फेस्टिवल को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।