क्या बात हजम नही हो रही है. मगर बात सोलहों आना सच है. ब्रिटेन के वेटन सिटी में 40 साल से यह लड़ाई चल रही है, जिसे हजारों लोग देखने पहुँचते हैं. इसमे अँगूठे में अँगूठा फँसाया जाता है और फिर उसे धकेल कर लकड़ी की तख्ती से हटाना होता है.

ये है अँगूठों की कुश्ती

बस समझ लीजिये कि यह खेल पँजा लड़ाने जैसा ही है. यह कुश्ती नंगे पाँव होती है.

खेल मे रेस्पेक्ट फैक्टर भी है. गेम आनर के तहत दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के जूते-मोजे उतारते हैं. एक खास बात इस खेल में शामिल होना है तो आपके  मोजे साफ होने चाहिये और मोजों से बदबू नहीं आनी चाहिये.