ऐसी है जानकारी
इस फ्रेंच महिला ने यूट्यूब पर अपने इस वीडियो को शेयर किया है और प्यार से इसे 'एलियन बेबी' कहकर बुलाया है। मां के पेट के अंदर ये एनजर्टिक बच्चा बेहद फुर्ती के साथ मूवमेंट कर रहा है। इसे देखकर ऐसा लगता है जैसे वो अभी मां का पेट फाड़कर बाहर निकल आएगा। यूट्यूब पर इस फुटेज को देखकर कई लोगों ने तो ये तक कमेंट किया है कि क्या वाकई ये फुटेज वास्तविक है या मजाक। इस पर जवाब आया है कि हां, बिल्कुल वास्तविक है।

कुछ ने माना और कुछ ने...
आंखों को खुला रखने पर मजबूर करने वाली इस फुटेज को अब तक करीब 140,000 बार देखा जा चुका है। कुल मिलाकर इसे बेहद बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है। इसके बावजूद अभी भी कई दर्शक ऐसे हैं, जो आखिर तक नहीं मानते कि ये हकीकत है। वे यही कहते हैं कि ये एक तरह का मजाक है। इसको सच बताने के लिए वीडियो में एक जगह मां का हाथ भी पेट के ऊपर आता है और बेबी के जंप को स्पर्श करता है।



देर से शुरू हुए मूवमेंट्स
WebMD के अनुसार, प्रेग्नेंट महिला करीब 16 हफ्ते में बच्चे के मूवमेंट्स को महसूस करती है। हालांकि इस बच्चे ने कुछ देर से मूवमेंट शुरू किए। करीब 25वें हफ्ते से। इसके बावजूद उसके मूवमेंट्स काफी चौंका देने वाले हैं। बच्चे की मां का कहना है कि ऐसे में बेबी के पैरों, हाथों और सिर को बाहर से बेहद असानी से महसूस किया जा सकता है। ये मूवमेंट उस समय ज्यादा महसूस होते हैं, जब मां लेटती है। इस महिला का कहना है कि उनका ये एनजेर्टिक बेबी रात 9 बजे से 1 बजे के बीच में ऐसी ज्यादा मूवमेंट्स करता है।

inextlive from Bizarre News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk