इस वजह से वॉटर लाइन टूट गई। मोहल्ले वालों ने नगर निगम से शिकायत की तो इंजीनियर्स की नींद टूटी और काम काम बंद कराया गया। ऑफिसर्स ने नोटिस भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

Permission तो ली मगर

नगर निगम के जूनियर इंजीनियर ब्रजलाल पटेल ने बताया कि अशोक नगर से मोतीझील तक 900 मीटर फुटपाथ कटिंग के लिए सीयूजीएल ने परमीशन ली है। इसके लिए 6.72 लाख रुपए भी जमा किए हैं। मगर सीयूजीएल ने फुटपाथ की जगह वहां पर रोड कटिंग कर दी। फिलहाल काम बंद करा दिया गया है।

सीयूजीएल को रोड कटिंग करने पर रिवाइज इस्टीमेट के साथ नोटिस भेजी जा रही है। वहीं जलकल जीएम रतनलाल ने बताया कि वॉटर लाइन टूटने से आस-पास घरों में वॉटर सप्लाई नहीं हो पा रही है। वेडनेसडे नाइट तक वॉटर लाइन सही करने का सीयूजीएल ने भरोसा

दिलाया है।