मिली थी धमकी

महामंत्री पद के प्रत्याशी विनीत चपराणा के फोन पर रविवार को अज्ञात नंबर से फोन पर धमकी दी गई थी। विनीत का कहना है कि फोन करने वाले ने कहा कि अगर चुनाव के लिए नामांकन किया तो गोली मार दी जाएगी। मामले में विनीत ने मेडिकल थाने में तहरीर दी है।

सपा होगी जिम्मेदार

इसके बाद सोमवार को कैंपस खुलने के बाद सभी छात्र बरगद के पेड़ के नीचे पहुंचे। यहां से सभी कुलपति ऑफिस की तरफ गए। कुलपति से मिलकर विनीत ने कहा कि, अगर दस अक्टूबर तक मेरे साथ कुछ भी अप्रिय घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी छात्र सभा और यूनिवर्सिटी प्रशासन की होगी। क्योंकि यूनिवर्सिटी प्रशासन भी कहीं ना कहीं सपा के दबाव में है।

चेक हों आई कार्ड

कुलपति ने विनीत को प्रोटेक्शन दिलवाने को कहा, लेकिन इसके लिए छात्रों ने मना कर दिया। छात्रों ने कहा कि सपा के लोग यूनिवर्सिटी का माहौल खराब करना चाहते हैं। छात्रों ने मांग की कि सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज में फोर्स लगाई जाए। यूनिवर्सिटी के मेन गेट की बेरीकेडिंग की जाए और बिना आई कार्ड की जांच के किसी को भीतर ना आने दिया जाए।

बंद हो रास्ता

अंबेडकर हॉस्टल और न्यू गल्र्स हॉस्टल के पास डिग्गी वाला रास्ता भी चुनाव तक के लिए बंद कर दिया जाए। क्योंकि आपराधिक तत्व भागने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। कुलपति से मिलने वालों में अंकित मावी, विनोद कुमार, मयंक कुमार, तेज बहादुर, सचिन मित्तल, अरूण नागर, रवि प्रकाश मौजूद रहे।

National News inextlive from India News Desk