मार्च लगने के साथ टूटा रिकॉर्ड
हर साल की शुरूआत में अमेरिका के मशहूर शहर शिकागो में बर्फबारी जरूर होती है। कम से एक बार यहां के नागरिक भारी बर्फबारी का सामना जरूर करते हैं। इसके उलट इस बार नेशनल वेदर सर्विस के हवाले से पता चला है कि इस बार जनवरी फरवरी के महीनों में एक बार भी बर्फ नहीं गिरी। हालाकि ये महीने पिछले कई साल की तुलना में कोई खास गर्म नहीं रहे। इसके बावजूद मार्च की शुरूआत के साथ ही इन दो महीनों में बर्फ गिरने का करीब 146 सालों पुराना रिकॉर्ड टूट गया।
अमेरिका के कंसास शहर में भारतीय इंजीनियर की गोली मारकर हत्या, भारतीय जो इस साल विदेशों में मारे गए

ऐसा क्‍या हुआ कि शिकागो में टूट गया 146 का रिकॉर्ड

पिता को खड़ा कर राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठ गई ट्रंप की बेटी, मचा बवाल
कई पीढ़ियां रही हैं बर्फबारी की गवाह
वेदर सर्विस के अनुसार लगभग साल 1871 से हर साल जनवरी और फरवरी के महीने में इस शहर में जम कर बर्फ गिरती रही है। बताते हैं कि इन महीनों में सर्दी के मौसम में औसतन 40 इंच से ज्यादा बर्फबारी होती रही है। जबकि इस बार एक इंच की बर्फबारी भी नहीं दर्ज की गयी। हालाकि ठंड काफी रही और क्रिसमस पर हल्की बर्फ गिरी पर वो बेहद मामूली ही थी।
जानें, बराक ओबामा की गर्दन तक कैसे पहुंच गए इस ब्रिटिश कारोबारी के हाथ

 

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk