सुख-समृद्धि चाहिए तो मेन गेट को ऐसे सजाएं
स्वास्तिक का चिन्ह्
अगर आप घर में हमेशा सुख-समृद्धि चाहते है तो मुख्यद्वार पर स्वास्तिक का चिन्ह् बनाइए। इसके साथ अगर आप शुभ लाभ का चिन्ह् बनाएंगे तो यह घर की सभी नेगेटिव ऊर्जा का नाश करेगा।
सुख-समृद्धि चाहिए तो मेन गेट को ऐसे सजाएं
गणेश भगवान का चित्र
धन में बढ़ोतरी के लिए घर के मेन गेट पर गणेश जी का चित्र लगाए और उसके साथ ही स्वास्तिक या कोई अन्य मंगल चिन्ळ् बनाएं।
सुख-समृद्धि चाहिए तो मेन गेट को ऐसे सजाएं
पंचमुखी हनुमानजी
अगर आपके घर का मेन गेट दक्षिण दिशा की ओर है तो गेट पर पंचमुखी हनुमानजी की तस्वीर लगाइए। ऐसा करना काफी शुभ माना जाता है।
सुख-समृद्धि चाहिए तो मेन गेट को ऐसे सजाएं
पौधा या पेड़ अशुम होता है
शास्त्रों में कहा गया है कि घर के मेन गेट के सामने अगर कोई पेड़ या पैधा है तो इसको शुभ नहीं माना जाता है। बताया गया है कि ये सभी घर के सदस्यों के जीवन में आने वाली खुशियों की रूकावट होते हैं।
सुख-समृद्धि चाहिए तो मेन गेट को ऐसे सजाएं
आवाज ना आएं
हमेशा ध्यान रखिए कि आपके दरवाजें और खिड़की में से किसी भी प्रकार की आवाज ना आए। अगर कोई आवाज आती है तो तुरन्त उसको ठीक करवा ले क्योंकि ये काफी अशुभ होता है। शास्त्रों में कहा गया है कि इससे इससे घर में क्लेश रहता है।

Spiritual News inextlive from Spirituality Desk