agra@inext.co.in
AGRA : रविवार को ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा में पुलिस ने दो हाईटेक मुन्ना भाईयों को पकड़ा है। एक व्हाट्सअप से प्रश्नपत्र भेज रहा था तो दूसरा कपड़ों में डिवाइस छिपा कर लाया था। पुलिस ने दोनों को पकड़ कर मुकदमा दर्ज किया है।

दो पालियों में थी परीक्षा

रविवार को ग्राम विकास अधिकारी की दो पालियों में परीक्षा थी। 80 हजार अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। परीक्षा के 84 केंद्र बनाए गए थे। लोहामंडी थाना क्षेत्र स्थित फतेहचंद इंटर कॉलेज में सेंटर था। परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी शीट के ऊपर वाला पेपर टेबिल पर रख गया जबकि अंदर की बुकलेट बाथरूम में साथ ले गया।

व्हाट्सअप से भेज रहा था

काफी देर तक न आने पर कक्ष निरीक्षक को शक हुआ। उन्होने बाथरूम में जाकर देखा तो उसे मोबाइल चलाते पाया। इस पर उसे पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पूछताछ में उसने बताया कि वह उसने परीक्षा शुरु होने से पहले ही बाथरूम में मोबाइल छिपा दिया था। प्रश्नों के उत्तर आते इससे पहले पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल, सिम,
हेयर हैड बरामद किया है। युवक का नाम विश्वेंद्र डागर निवासी साकंत पट्टी, चांदी नगर फीरोजाबाद बताया गया है।

डिवाइस लगा कर आया था
थाना सिकंदरा स्थित चिल्ड्रन प्रोग्रेसिव स्कूल में परीक्षा केंद्र था। पुलिस ने क्लास रूम से एक परीक्षार्थी पकड़ा उसके पास इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस थी। इसी के बाद कक्ष निरीक्षक ने उसे पकड़ लिया। डिवाइस उसने साइड में छिपा रखी थी। प्रधानाचार्य की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। प्रधानाचार्य ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। युवक का नाम सचिन कुमार निवासी बसी, खेकड़ा, बागपत बताया गया है।

एग्जाम न दे पाने पर पहुंचे थाने
थाना हरीपर्वत क्षेत्र संजय प्लेस में स्थित टॉवर में क्योस्क ब्रांच के लिए लोगों का एग्जाम होना था लेकिन वह एग्जाम नहीं दे पाए। सभी शिकायत लेकर थाना हरीपर्वत पहुंचे थे। पीडि़त ब्रजेश कुमार ने बताया कि क्योस्क ब्रांच के लिए हर सप्ताह एग्जाम होता है। 900 रुपये से अधिक का रजिस्ट्रेशन एक बार में होता है। रविवार को संजय प्लेस फ्रेंड्स टॉवर में एग्जाम था। सभी सेंटर पर पहुंचे। वहां पर बोला गया कि एडमिट कार्ड में फोटो क्लीयर नहीं है। लोग दूसरा एडमिट कार्ड लेकर 11:25 पर पहुंचे तो गेट बंद कर दिया। किसी को एग्जाम नहीं देने दिया। जबकि सभी टाइम पर पहुंचे थे। इसी के बाद करीब आधा दर्जन लोग शिकायत लेकर थाना हरीपर्वत पहुंचे थे। यहां से जिलाधिकारी के यहां शिकायत लेकर गए।

बिहार : दो दिन पूर्व हुई थी नोक झोंक, सोए हुए जवान को एसएलआर से भूना

पुलिस की लापरवाही से बिहार में बीजेपी नेता की गई जान

Crime News inextlive from Crime News Desk