-जनवरी में होगी जेईई मेन की परीक्षा, नेट की परीक्षा दिसंबर में।

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन्: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) यूजीसी नेट और जेईई मेन के लिए एक सितंबर से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करेगी। आवेदन के लिए वेबसाइट (www.ठ्ठह्लड्ड.ड्डष्.द्बठ्ठ)पर लिंक उपलब्ध रहेगा। दोनों परीक्षाओं में शामिल होने के लिए कैंडिडेट 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं। यूजीसी नेट का प्रवेश पत्र 19 नवंबर और जेईई मेन-1 का 17 दिसंबर को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। दोनों परीक्षाएं ऑनलाइन ही संचालित की जाएंगी। यूजीसी नेट की परीक्षाएं 9 से 23 दिसंबर तक होंगी। 10 जनवरी को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। वहीं, जेईई मेन की परीक्षाएं 6 से 20 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी। परिणाम की घोषणा 31 जनवरी को की जाएगी।

ऑनलाइन प्रैक्टिस के लिए खुलेंगे 2,697 केंद्र

एनटीए ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी के लिए देशभर में 2,697 टेस्ट प्रैक्टिस सेंटर खोलेगा। अधिसंख्य केंद्र आसपास के स्कूल या इंजीनिय¨रग कॉलेज में होंगे। नजदीक का केंद्र कहां है, इसकी जानकारी वेबसाइट और एप से कैंडिडेट प्राप्त कर सकते हैं। केंद्रों पर प्रत्येक शनिवार और रविवार को प्रैक्टिस का अवसर कैंडिडेट्स को मिलेगा। केंद्र में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट पत्र डाउनलोड कर परीक्षा के दौरान अपनाई जाने वाली सभी प्रक्रिया के अनुसार प्रश्नों को हल करेंगे। प्रैक्टिस सेंटर के लिए भी कैंडिडेट्स को एक सितंबर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा।