दूध व दुग्ध पदार्थो में मिलावट के शक के आधार पर की कार्रवाई

<दूध व दुग्ध पदार्थो में मिलावट के शक के आधार पर की कार्रवाई

Meerut.Meerut। दूध व अन्य खाद्य पदार्थो में मिलावट का शक होने के चलते मंगलवार को कई जगह चेकिंग अभियान चलाया गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि चेकिंग में विशाल मेगा मार्ट से गुड़ का नमूना लिया गया, जबकि गंगानगर ईजी डे से अमूल दूध का नमूना लिया गया। शहर में दूध सप्लाई करने वाले व्यापारियों को जेलचुंगी पर रोककर चेकिंग की गई। इस दौरान विभाग ने करीब क्0 दूध व्यापारियों से अलग-अलग सैंपल कलेक्ट किए । वहीं सिसौली स्थित पनीर निमार्ण इकाई से पनीर का सैंपल लिया गया। जैनपुर से पनीर, दूध का सैंपल लिया गया जबकि यहां दो टीन पामोलीन बरामद किया गया। इसका सैंपल लेकर बाकी को सीज कर दिया। चेकिंग में अभिहित अधिकारी अर्चना धीरान, खाद्य सुरक्षा अधिकारी वैभव शर्मा, सुभाष, अनिल गंगवार, दर्पण कुमार आदि शामिल रहे।