फ्रेम तैयार हो रहा

जी हां अभी तक आपने एटीएम का इस्तेमाल सिर्फ पैसे निकालने में किया होगा लेकिन अब जल्द ही इसका प्रयोग पैसे जमा करने में करेंगे। आरबीआई इसके लिए पूरा फ्रेम तैयार कर रहा है। वह अपने पैसा जमा करने के पैटर्न में समय के साथ तेजी से बदलाव करने वाला है।

अब एटीएम में आसानी से जमा किए जा सकेंगे पैसे,जानें कैसे

माइक्रो एटीएम लगेंगे

ऐसे में आने वाले समय में देश के विभिन्न कोनों में माइक्रो एटीएम लगाए जाएंगे। जिसमें ये सभी एटीएम डिफरेंट तरीके की सर्विस देने वाले होंगे। इसके साथ ही आरबीआई एटीएम से पैसे निकालने की प्रणाली में काफी हद तक बदलाव करने की योजना भी बना चुकी है।

अब एटीएम में आसानी से जमा किए जा सकेंगे पैसे,जानें कैसे

आधार भी रीड होंगे

आरबीआई की यह सर्विस काफी हाईटेक होगी। इसके लिए वित्तमंत्रालय ने भी सभी बैंकों को माइक्रो एटीएम लगाने का आदेश दे दिया है। यह हैंडहेल्ड डिवाइस आधार कार्ड को भी रीड करेगी। सबसे खास बात तो यह है कि इससे यूजर्स के मोबाइल भी कनेक्ट रहेंगे।

अब एटीएम में आसानी से जमा किए जा सकेंगे पैसे,जानें कैसे

राहत मिल जाएगी

वहीं आरबीआई का कहना है कि उसकी इस सुविधा के लागू होने के बाद बैंक ग्राहकों को काफी हद तक राहत मिल जाएगी। इतना ही नहीं उन्हें पैसे जमा करने के लिए बैंकों में लाइन नहीं लगनी पड़ेगी। ग्राहकों को बस अपने बैंक वाले एटीएम तक ही जाना होगा।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk