- व्यापारियों के विरोध के बीच आठ घंटे बाद वापस लौटा फोर्स

- अधिकारियों की कार्रवाई के आदेश का इंतजार करता रहा फोर्स

Meerut: सेंट्रल मार्केट के ध्वस्तीकरण के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली थी। सुबह प्लानिंग के साथ फोर्स ने मौके पर पहुंचकर कमान संभाल ली थी, लेकिन व्यापारियों के विरोध के बीच अधिकारियों के निर्देश का फोर्स इंतजार करती रही, लेकिन जब व्यापारियों के तेवर देखकर आवास विकास बैकफुट पर आया तो करीब आठ घंटे बाद फोर्स को वापस लौटा दिया गया। सेंट्रल मार्केट से दूरी पर ही पुलिस फोर्स नजर आया।

हंगामा देखता रहा फोर्स

सेंट्रल मार्केट में बड़ी कार्रवाई कराना आवास विकास के अधिकारियों के साथ ही पुलिस प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर था। व्यापारियों के चले आ रहे विरोध प्रदर्शन ने काफी संख्या में पुलिस बल को देखकर बड़ा रूप ले लिया। आठ घंटे तक जब पुलिस को सेंट्रल मार्केट जाने का आदेश नहीं मिला तो फोर्स वहां चल रहे प्रदर्शन को खड़ा हुआ देखता रहा। हालांकि पुलिस फोर्स पूरा मुस्तैदी के साथ खड़ा रहा।

इन्होंने कहा

सेंट्रल मार्केट को ध्वस्तीकरण की जिम्मेदारी प्रशासन की है, पुलिस तो सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाई गई है। प्रशासनिक अफसरों का आदेश मिलने के बाद पुलिस के कर्मचारी काम में जुट जाते।

ओंकार सिंह, एसएसपी मेरठ

एएसपी:ख्, सीओ: फ्, पीएसी:ख् कंपनी

ये रही पुलिस व्यवस्था

एसपी सिटी - क्

एएसपी - क्

सीओ - भ्

थानेदार - 9

एसआई - ख्भ्

महिला एसआई - म्

कांस्टेबिल - 80

महिला कांस्टेबिल - ब्0

पीएसी कंपनी -ख् (ख्0ब् जवान)

आरएएफ कंपनी -क् (क्00 जवान)