नाम कटने का दुख नहीं

हॉकी इंडिया ने हाल ही में जारी की 32 खिलाडिय़ों की कांट्रेक्ट लिस्ट से मेरठी मिडफिल्डर विकास शर्मा का नाम हटा दिया हैसंघ ने ऐसे खिलाडिय़ों को कांट्रेक्ट से दूर रखा है जिन्होंने विश्व हॉकी सीरीज में भाग लिया थाऐसे में विकास शर्मा सहित देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को कांट्रेक्ट लिस्ट से हटा दिया गया है

बयां किए दिल के जज्बात

विकास शर्मा ने अपने जज्बात जाहिर करते कहा कि मेरा विश्व हॉकी सीरीज में खेलना मजबूरी थामेरी मदद अपने प्रदेश ने ही नहीं कीकोई भी मेरा साथ देने के लिए नहीं खड़ा थाऐसे में मुझे अपने परिवार को देखना थायही कारण रहा कि मैंने विश्व हॉकी सीरीज में खेलना चाहा

खत्म हो विवाद

हॉकी इंडिया और भारतीय हॉकी संघ के बीच चल रहे विवाद में कई अच्छे खिलाड़ी पिस रहे हैंविकास ने सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन कियाविकास ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हॉकी इंडिया और भारतीय हॉकी संघ के बीच चल रहा विवाद खत्म हो जाएजिससे कई अच्छे खिलाडिय़ों को खेलने का मौका मिल सके

लक्ष्य 2015 ओलंपिक

विश्व हॉकी सीरीज में खेलकर लंदन ओलंपिक में खेलने का मौका गंवाने वाले विकास को उम्मीद है कि वह 2015 ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेगाविकास ने कहा कि उसका लक्ष्य 2015 ओलंपिक में खेलना ही है